Cody Rhodes: WWE WrestleMania 39 एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है, जहां कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपने करियर के सबसे बड़े मैच में परफॉर्म करने वाले हैं। उन्होंने 2023 मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) विजेता बनने के बाद रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में रोमन रेंस (Roman Reigns) को चैलेंज करने का फैसला लिया था।अब Johnny Dare Morning Show बैरन कॉर्बिन ने कहा है कि वो इस चैंपियनशिप मैच में कोडी को चीयर करने वाले हैं। उन्होंने कहा:"आपको उन बातों को तलाशना होता है जो लोगों को परेशान करें। कोडी रोड्स अब वापस आ गए हैं और WrestleMania के मेन इवेंट में रोमन रेंस का सामना करेंगे और सब उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। उनका लक्ष्य इस कहानी का अंत करना है। वो अपने पिता की लिगेसी को आगे बढ़ाना चाहते हैं और मैंने भी उनके पिता के साथ काफी समय बिताया है। इसलिए आप समझ सकते हैं कि लोग किस तरह उनसे और उनके परिवार से जुड़े हुए हैं।" View this post on Instagram Instagram Postद अमेरिकन नाइटमेयर ने पिछले साल वापसी के बाद कहा था कि उनका लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियन बनना है और वो अपनी चैंपियनशिप जीत को अपने पिता को समर्पित करना चाहते हैं। अब ये देखने योग्य बात होगी कि वो डस्टी रोड्स के सपने को पूरा कर पाते हैं या नहीं।WWE Raw में Cody Rhodes ने दिग्गज के साथ खास मोमेंट शेयर कियाWWE Raw के हालिया एपिसोड में जॉन सीना ने वापसी की, जहां उन्होंने Cody Rhodes के साथ मोमेंट भी शेयर किया। Raw के उस लम्हे का जिक्र करते हुए कोडी ने सोशल मीडिया पर बताया कि जॉन ने उनसे क्या कहा था। कोडी ने ट्वीट करते हुए लिखा:"क्राउड द्वारा मिल रहे रिएक्शन का हमेशा सम्मान करना। आपका बहुत धन्यवाद जॉन सीना।"Cody Rhodes@CodyRhodes“Reward their noise, every time…”Thank you @JohnCena #WrestleMania twitter.com/wwe/status/163…WWE@WWEFrom one #WrestleMania challenger to another, @JohnCena just reunited with @CodyRhodes on #WWERaw!176352304From one #WrestleMania challenger to another, @JohnCena just reunited with @CodyRhodes on #WWERaw! https://t.co/DtWuIT3nbC“Reward their noise, every time…”Thank you @JohnCena #WrestleMania twitter.com/wwe/status/163… https://t.co/Pvjpzn8vuoअगर Cody Rhodes को WrestleMania 39 में रोमन रेंस को हराना है तो उन्हें वो कारनामा करके दिखाना होगा जो 1178 दिनों से अन्य सुपरस्टार्स नहीं कर पाए हैं। कोडी को रोमन को पिन करना होगा और ऐसा करते ही वो ना केवल ट्राइबल चीफ की स्ट्रीक को तोड़ देंगे बल्कि उनके टाइटल रन का भी अंत कर देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।