बैरन कॉर्बिन जल्द ही नए एंट्रेंस थीम म्यूजिक के साथ रिंग में उतर सकते हैं

रैसलमेनिया 33 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए बैरन कॉर्बिन और डीन एंब्रोज का मुकाबला हुआ था। इसमें बैरन कॉर्बिन की हार हुई थी। बैरन कॉर्बिन अब इसके बाद स्मैकडाउन लाइव के एक मेजर प्लेयर बन चुके है। Wrestling Observer Newsletter के अनुसार अब बैरन कॉर्बिन नए एंट्रेंस थीम म्यूजिक के साथ रिंग में उतरेंगे। साथ ही साथ रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि उन्हें अब मेन इवेंट में पुश मिल सकता है। बैरन कॉर्बिन और डीन एंब्रोज के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए काफी लंबे समय तक फाइट चली। अंतत कॉर्बिन डीन एंब्रोज से ये चैंपियनशिप ले नहीं पाए। वो रैसलमेनिया में डीन को नहीं हरा पाए, और स्मैकडाउन के शो में भी नहीं हरा पाए। लेकिन अब डीन एंब्रोज रॉ में आ चुके है। इस हफ्ते जिंदर महल ने 6 पैक नंबर वन कंटेंडर मैच जीत लिया है। और वो अब बैकलैस के बाद रैंडी ऑर्टन को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। हो सकता है कि जिंदर महल छोटे से समय के लिए मेन इवेंट में हील बने, जैसे की रुसेव के साथ हुआ था। इसके बाद बैरन कॉर्बन फ्यूचर में फिर हील का किरदार निभा सकते है। wwe.com ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में पांच सुपरस्टार्स को दिखाया गया था जो कि फ्यूचर में चैंपियन बन सकते है। अब एक नए एंट्रेस थीम म्यूजिक और थोड़ा बहुत उनके कैरेक्टर में बदलाव आने से हम उन्हें जल्द ही आगे बढ़ते हुए देख सकते है। लेकिन इससे पहले हमें इंतजार करना होगा बैकलैश का। यहां से पता चल जाएगा की आगे क्या होना है। क्या ऑर्टन जिंदर महल को हराकर बैरन कॉर्बिन को चैलेंज करेंगे? क्या इन दोनों के मैच में बैरन कॉर्बिन दखलअंदाजी देंगे? क्या महल ज्यादा वक्त के लिए अपने किरदार में मौजूद रहेंगे? ये तमाम सवाल है जिनका जवाब बैकलैस के बाद मिलेगा। और इन्हीं सवालों से एक बात तो निश्चित है कि बैकलैस पीपीवी काफी मजेदार होगा।