समरस्लैम 2017 के लिए जॉन सीना और बैरन कॉर्बिन के मैच का एलान कर दिया है। जहां सीना स्मैकडाउन में आए और फैंस से बात कर रहे थे तभी बैरन कॉर्बिन वहां आ गए ,दोनों की बहस को देखते हुए डेनियल ब्रायन ने पीपीवी के लिए इस मैच की घोषणा कर दी। मनी इन द बैंक विनर बैरन कॉर्बिन ने मैच से पहले ही ट्विटर पर सीना पर निशाना साधा है- .@JohnCena insulting me makes you no better than all the losers on twitter. Way to be a role model. See you at #SummerSlam — Baron Corbin (@BaronCorbinWWE) August 9, 2017 जॉन सीना और बैरन अब समरस्लैम की रिंग में लड़ने वाले है। इससे पहले हमने आपको बताया था कि इस पीपीवी में कंपनी सीना Vs कॉर्बिन का प्लान कर रही है और अब इस मैच पर मुहर लग गई है। इससे पहले स्मैकडाउन में नंबर वन कंटेंडर मैच में सीना का सामना नाकामुरा के खिलाफ हुआ जिसमें सीना को हार का सामना करना पड़ा। तभी मैच के बाद बैरन ने नाकामुरा पर अटैक किया लेकिन सीना ने उन्हें बचाया जिसके बाद ये स्टोरीलाइन शुरु हुई। इससे पहले नाकामुरा और बैरन की स्टोरीलाइन दिखाई जा रही थी। अभी भी कयास लगाया जा रहा है कि बैरन कॉर्बिन अपने मैच के बाद नाकामुरा और जिंदर के बीच चैंपियनशिप मैच में अपना ब्रीफकैस को कैश करवा लेंगे जिसके बाद वो नए चैंपियन बन जाएंगे । रैसलमेनिया से ब्रेक के बाद सीना ने 4 जुलाई को वापसी की और आते ही पुराने दुश्मन रुसेव के खिलाफ फिउड में दिखे। बैटलग्राउंड पीपीवी में इन दोनों का फ्लैग मैच हुआ जिसको सीना ने जीत लिया। फिर सीना को नाकामुरा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था अब देखना होगा कि 20 अगस्त ब्रुकलिन में होने वाली समरस्लैम पीपीवी में सीना कॉर्बिन के खिलाफ जीत दर्ज कर पाते है या नहीं।