WWE ने हाल ही में एक वीडियो पेश किया। वीडियो के जरिए बताया गया कि WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) के ऊपर कंपनी ड्रेस कोड के चलते 500 डॉलर (करीब 37 हजार) का जुर्माना लगाया है। इस वीडियो में कॉर्बिन अपनी लाइफ के बारे में बता रहे हैं। इस दौरान गार्ड के साथ ड्रेस को लेकर उनकी बहस हो गई। गार्ड ने उन्हें पहचानने से इंकार कर दिया था। WWE द्वारा जो ड्रेस सैट किया गया वो ना पहनने के चलते उनके ऊपर जुर्माना लगा दिया गया।
WWE में इस समय बैरन कॉर्बिन का अलग गिमिक देखने को मिल रहा है
बैरन कॉर्बिन का रोल इस समय कुछ अलग ही WWE में दिखाया जा रहा है। नाकामुरा के खिलाफ उन्हें हार मिली थी। इस वजह से उन्होंने अपना क्राउन भी गंवा दिया। क्राउन के बिना उन्होंने अपनी कार खो दी और उनकी सेविंग चली गई।
पिछले महीने कॉर्बिन ने WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स से पैसे मांगे थे। Raw में आकर भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया था। ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें पैसे दिए थे लेकिन फिर क्लेमोर भी मार दिया था। कॉर्बिन का ये गिमिक बहुत ही अलग नजर आ रहा है। पहले वो किंग कॉर्बिन के नाम से जाने जाते थे लेकिन अब वो सभी से भीख मांग रहे हैं।
सबसे बड़ी बात कि दोनों ब्रांड में बैरन कॉर्बिन पैसे मांगते हुए नजर आ रहे हैं। अब WWE ने उनके लिए क्या प्लान तैयार किया है ये सोचने वाली बात है। जॉन सीना के साथ भी वो सैगमेंट में नजर आए थे। रोमन रेंस और बैलर का कॉन्ट्रैक्ट साइन हो रहा था और तब कॉर्बिन ने बैलर के ऊपर अटैक कर दिया था। इसके बाद जॉन सीना ने आकर उन्हें रिंग से बाहर भेजा। कॉर्बिन का कहना था कि अगर उनका रेंस के साथ मुकाबला होगा तो कुछ पैसे कमा लेंगे।
अभी तक कॉर्बिन का ये रोल किसी को भी समझ नहीं आया। WWE ने जरूर उनके लिए कुछ खास प्लान तैयार किया है। वैसे इस तरह का गिमिक पहले कभी भी सामने नहीं आया। क्रिएटिव टीम अब शायद कॉर्बिन को पूरी तरह फेस बनाना चाहती है। कॉर्बिन ने हील के रूप में अभी तक अच्छा काम किया है लेकिन अब आगे क्या होगा वो देखने वाली बात होगी।