Create

WWE को मिला King of the Ring का विजेता, दर्शक हुए हैरान

नया किंग ऑफ द रिंग का विजेता
नया किंग ऑफ द रिंग का विजेता

डब्लू डब्लू ई (WWE) ने कुछ सालों के बाद किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट को फिर प्रस्तुत किया था। 2019 का किंग ऑफ द रिंग का टूर्नामेंट थोड़ा अजीब रहा था, हमें यहां कई सारे शॉक देखने को मिले। ड्रू मैकइंटायर, समोआ जो और रिकोशे जैसे सुपरस्टार्स का प्रतियोगिता से बाहर होना चौंकाने वाली चीज रही।

खैर, रॉ के एपिसोड में हमें किंग ऑफ द रिंग का फाइनल देखने को मिला। यह मैच बैरन कॉर्बिन और चैड गेबल के बीच हुआ था। कॉर्बिन ने समोआ जो और रिकोशे को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर जीत हासिल की थी। इसके अलावा चैड गेबल ने स्मैकडाउन के एपिसोड में शेन मैकमैहन को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

पहले किंग ऑफ द रिंग का फाइनल क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में होने वाला था लेकिन बाद में इसे रॉ के एपिसोड के लिए बुक किया गया। बैरन कॉर्बिन और चैड गेबल का यह फाइनल मैच जबरदस्त रहा। दोनों सुपरस्टार्स ने काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी।

ये भी पढ़ें:- पुलिस ऑफिसर करना चाहता था WWE की बड़ी चैंपियनशिप पर कब्जा, सुपरस्टार ने दिया चकमा

एक समय पर लगा कि चैड गेबल सबको चौंका कर नए किंग बन जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। अंत में जब गेबल का पलड़ा भारी हुआ, तब कॉर्बिन ने अपना फिनिशर 'एंड ऑफ डेज' लगाकर जीत हासिल की। कॉर्बिन का जीतना लगभग तय था लेकिन फैंस यहां एक बड़े शॉक की उम्मीद कर रहे थे।

फैंस का मैच के बाद रिएक्शन थोड़ा अजीब रहा। कई सारे दर्शकों को कॉर्बिन की यह जीत पसंद नहीं आयी होगी लेकिन उन्होंने लगभग सारे मैच बिना किसी चीटिंग के जीते हैं। WWE में उनके जबरदस्त पुश की शुरुआत हो चुकी है। इससे पहले कॉर्बिन मनी इन द बैंक के साथ साथ यूएस चैंपियन भी रह हैं। जॉन सीना , सैथ रॉलिंस जैसे सुपरस्टार्स से भी लड़ चुके हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment