Wrestling Inc की रिपोर्ट के अनुसार बैरन कॉर्बिन का स्मैकडाउन लाइव से एक हफ्ते का सस्पेंशन 3 मई 2017 को खत्म हो गया। वो सस्पेंशन स्टोरीलाइन की वजह से काफी महत्वपूर्व था। बैरन कॉर्बिन को शेन मैकमैहन ने टॉकिंग स्मैक में सैमी जेन और WWE अधिकारी के ऊपर अटैक करने के कारण सस्पेंड किया गया। शेन ने इस बात की जानकार ट्वीट्स के जरिए दी।
बैरन कॉर्बिन ने मेन रोस्टर में रैसलमेनिया 32 में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतकर किया, उन्होंने मैच को जीतने के लिए केन को एलिमिनेट किया। कॉर्बिन कई सालों से NXT का बड़ा फेस रहे और इस बीच राइनो, समोआ जो के साथ उनकी यादगार फिउड भी रही। WWE के साथ कांट्रैक्ट करने से पहले कॉर्बिन NFL ओफ़ेंसिव लाइनमैन थे, इसके अलावा कॉर्बिन 3 बार के गोल्डन ग्लव्स बॉक्सिंग चैम्पियन भी है। बैरन कॉर्बिन का सस्पेंशन कल खत्म हो गया। शेन ने उन्हें खराब व्यवाहर के कारण सस्पेंड किया था। इस हफ्ते कॉर्बिन ने स्मैकडाउन के दो लाइव इवेंट, पहला स्टॉकटन और दूसरा फ्रेस्नो में। कॉर्बिन इस हफ्ते लाइव इवेंट में नज़र आएंगे और अगले हफ्ते वो टीवी पर भी नज़र आएंगे। ब्रांड स्पलिट के बाद से बैरन कॉर्बिन स्मैकडाउन लाइव का अहम हिस्सा रहे हैं, लेकिन वापसी के बाद वो किस किरदार में नज़र आएंगे यह बात अभी साफ नहीं है। उम्मीद की जाए, तो वो सैमी जेन के साथ ही फिउड में नज़र आ सकते हैं और या फिर वो शेन मैकमैहन के साथ भी कहानी शुरू कर सकते हैं। कॉर्बिन एक एंटी अथॉरिटी हील है और शेन के साथ वो अच्छा भी कर सकते हैं। हालांकि इन दोनों के बीच मैच होना मुश्किल ही नज़र आता है।