#3 खली और रे मिस्टीरियो- अनफॉरगिवन 2007
बतिस्ता ने तीसरी बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप खली और रे मिस्टीरियो के खिलाफ जीती थी। अनफॉरगिवन 2007 में बतिस्ता, खली और रे मिस्टीरियो के बीच इस ख़िताब के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था। इस मुकाबले से पहले यह वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल खली के पास थी, लेकिन इस मुकाबले में बतिस्ता अकेले ही दोनों पर भारी पड़े और उन्होंने मुकाबला जीता भी, इस जीत के साथ ही तीसरी बार उन्होंने यह टाइटल जीता।
#4 क्रिस जैरिको- साइबर संडे 2008
बतिस्ता ने अपना अगला ख़िताब सुपरस्टार क्रिस जैरिको के खिलाफ जीता था। बतिस्ता और क्रिस जैरिको के बीच यह खिताबी मुकाबला साइबर संडे 2008 में हुआ था। इस मुकाबले की खास बात यह थी कि इस मुकाबले में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन खुद रैफरी थे।
मुकाबले के दौरान जैरिको और स्टोन कोल्ड के बीच झड़प भी हुई, और स्टोन कोल्ड ने उन्हें स्टनर मारने की कोशिश भी की लेकिन क्रिस किसी तरह बच गए और बतिस्ता ने मौका पाते ही अपना फिनिशिंग मूव दे मारा और मुकाबला जीत गए।
Published 20 Mar 2019, 16:59 IST