नटालिया और क्रिस जैरिको ने हाल ही में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया है कि उन्होंने एक स्पेशल इवेंट में हिस्सा लिया है।इनके अलवा WWE के पूर्व सुपरस्टार्स जैरिको, बतिस्ता, क्रिश्चिन के साथ कुछ मेन रोस्टर के रैसलर्स भी शामिल थे। अपने वक्त में बतिस्ता WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक थे जिन्होंने जॉन सीना के साथ रिंग शेयर किया था। बतिस्ता रिंग में अपने रुथलैस एग्रैशन के लिए जाने जाते थे। बतिस्ता के लिए साल 2006 के बाद WWE में वक्त काफी अच्छा रहा था। दूसरी ओर क्रिस जैरिको अभी फ्री एंजेट के तौर पर काम कर रहे हैं, हाल ही में NJPW में क्रिस जैरिको ने मैच लड़ा। " Y2J" अभी WWE का हिस्सा नहीं है लेकिन उम्मीद होगी कि वो जल्द वापसी कर लेंगे। आपको बता दे कि बतिस्ता ने WWE को साल 2014 में छोड़ दिया था जिसके बाद उन्होंने हॉलीवुड में आपार सफलता हासिल की।बतिस्ता इस वक्त हॉलीवुड में एक बड़े फिल्म स्टार है। बतिस्ता को हमेशा से सोशल इवेंट्स पर देखा जाता रहा है। हाल ही में बतिस्ता में "80 नाइट्स" वॉक टू क्यूर डायबटीज इवेंट में हिस्सा लिया। बतिस्ता के साथ साथ क्रिस जैरिको, क्रिश्चिन, टायसन किड, नटालिया और बैरन कॉर्बिन दिखे थे।नटालिया ने हाल ही में एक फोटोग्राफ पोस्ट की जिसमें WWE में कई सुपरस्टार्स दिख रहे हैं। जबकि क्रिस जैरिको ने खुद की और मिस्टर, फ्यूरी की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।
खैर, क्रिस जैरिको के लिए कहा जा रहा है कि वो आने वाले वक्त NJPW में दिख सकते हैं लेकिन रैसलमेनिया 34 के बाद वापसी भी हो सकती है। दूसरी ओर बतिस्ता के लिए अभी पिक्चर साफ नहीं है कि वो वापसी करेंगे या नहीं ।