कुछ दिन पहले द रॉक ने इस बात की ओर इशारा किया था कि वो अमेरिका में 2020 में होने वाले राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हो सकते हैं। अपने बयान के कुछ दिन बाद ही द रॉक को काफी सपोर्ट भी मिलने लगा है, खासकर अपने साथी रैसलरों और WWE स्टार्स से। रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि द रॉक 2020 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनावों में हिस्सा लेंगेे। रॉक का समर्थन करने वालों में एक और नाम जुड़ गया है और वो नाम डेव बतिस्ता का है। TMZ ने हाल ही में द एनिमल बतिस्ता का इंटरव्यू लिया और उनके पीपल्स चैंपियन द रॉक द्वारा दिए गए स्टेटमेंट के बारे में राय जाने के लिए कहा। बतिस्ता ने इस बात का जवाब देते हुए कहा, "डॉनल्ड ट्रम्प से अच्छे कैंडीडेट द रॉक होंगे और मैं उन्हें ही वोट दूंगा"। 4 बार के WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बतिस्ता ने रॉक की तारीफ करते हुए कहा, "ऱॉक काफी अच्छी शख्स हैं और काफी चतुर हैं और एक अच्छे लीडर भी हैं। द रॉक के जीतने की संभावना पर बतिस्ता ने कहा, "अगर ट्रम्प जीत सकते हैं तो कोई भी जीत सकता है"। 2 बार के रॉयल रम्बल विजेता बतिस्ता 2014 में NXT के एक इवेंट में नजर आए थे, जोकि WWE में उनकी आखिरी अपीयरेंस थी। वहां आकर उन्होंने बो डैलस को स्पाइन बस्टर दिया था। रैसलमेनिया 32 में ही बतिस्ता के आने की बातें चल रही थी, लेकिन उन्होेंने इस ऑफर को ठुकरा दिया। 2014 में NXT के एक इवेंट में आए बतिस्ता की वीडियो: