रोस रिपोर्ट में हाल ही में बतिस्ता ने शिरकत की। बतिस्ता ने यहां पर अपनी WWE में वापसी के बारे में बताया। और इस बात का खुलासा किया वो वापसी को लेकर लगातार विंस मैकमैहन के संपर्क में हैं। 6 बार के पूर्व चैंपियन. ने इस बारे में बताया कि वो किस तरह एक फुल टाइमर के तौर पर वापसी करेंगे। और उनके दिमाग में वापसी के लिए शानदार प्रोग्राम भी हैं। 2 जून 2014 को वो WWE से चले गए थे। लेकिन उन्होंने हमेशा के लिए अलविदा नहीं कहा था। वो इसके बाद अपने एक्टिंग करियर में काफी व्यस्त थे। इस बीच उनकी कई फिल्में रिलीज हुई। बतिस्ता ने बातचीत करते हुए कहा कि,"अगर छोटी बात में एक बात कहूं तो हां मैं वापस आना चाहता हूं। लेकिन इस बात का मतलब नहीं बता सकता हूं कि क्यों वापस आना हैं। मैं इस बारे में बात ही नहीं करना चाहता हूं। मेैं वापस आकर रैसलिंग करना चाहता हूं। मैं कुछ हाउस शो भी करना चाहता हूं। और फिर मेन प्रोग्राम का हिस्सा बनना चाहता हूं। मेरे लिए अब सिर्फ ये महत्व रखता है कि मेरा शिड्यूल क्या हैं। अगर मैं वापसी करता हूं तो। मैं कंपनी के चेयरमैन विंस मैकमैहन के संपर्क में लगातार हूं। विंस मैकमैहन ने साफ कहा है कि अगर वो वापसी करते है तो उनका मुकाबला ट्रिपल एच के साथ होगा। और इन दोनों के बीच में पहले भी कई बार फाइट हो चुकी हैं।" ट्रिपल एच का नाम तो लिया गया है लेकिन वो अभी ब्रॉन स्ट्रोमैन और कर्ट एंगल के साथ उलझे हुए हैं। और अभी शायद ही बतिस्ता भी इतनी जल्दी वापसी करेंगे। शायद रैसलमेनिया से पहले वो शानदार वापसी करें। अगर उनकी बात विंस मैकमैहन से चल रही है तो इसका अंदाजा ये है कि वो जल्द ही वापसी करेंगे और ट्रिपल एच को चुनौती देंगे।