अक्सर फैंस की यह आदत होती है कि वे तरह तरह के मैच के सपने देखते हैं। कई मैचेस ऐसे होते हैं जिनको सुनके मुह में पानी आ जाता है। पर बटिस्टा ने ऐसे ड्रीम मैचेस को एक शानदार जवाब दिया है। फॉर्मर WWE चैंपियन बटिस्टा और द रॉक WWE के दो बड़े दिग्गज हैं। WWE स्टार्स बटिस्टा और द रॉक आज दो बड़े सुपरस्टार्स हैं जो आज WWE में से निकल कर हॉलीवुड में रास्ता बना चुके हैं। हालांकि द रॉक बटिस्टा से बड़े सुपरस्टार हैं। इनके स्टार स्टेटस से WWE की रेटिंग्स में भी काफी फर्क आता है। जैसा कि आप जानते हैं कि रेसलमैनिया का सीजन चल रहा है तो क्रिसमस के मौके पर एक फैन ने ट्विटर पर ड्रीम मैच की बात की और बटिस्टा ने इसका जवाब भी दिया है।
@TheRock vs @DaveBautista at @WWE #Wrestlemania33 what are the chances of that?! One on one special guest ref #VinDiesel @TripleH possible??
— Joshua Osei (@JoshuaOsei) December 24, 2016
हालांकि अगर ये सुपरस्टार वापसी होती है तो शानदार पल होगा, लेकिन इस मैच का होना असंभव ही दिख रहा है। वैसे रैसलमेनिया में इन दोनों को लाया तो जा सकता है, लेकिन इनसे ज्यादा WWE बर्दाशत नहीं करना चाहेगी। इस पूरे मामले पर भी बटिस्टा ने शानदार जवाब दिया।
The cheese factor in that would be way to strong! Along the lines of Limberger. Awful scent of sulphur and Fast n Furious! https://t.co/iOsFh3sZN9
— Dave Bautista (@DaveBautista) December 25, 2016
