रैसिलंग जानकार डेव मेल्टजर के मुताबिक पूर्व चैंपियन बतिस्ता WWE में वापसी को लेकर काफी सोच रहा है। अभी तक बतिस्ता ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बतिस्ता ने आखिरी बार वापसी जब की थी तब सिर्फ वो 6 महीने के लिए कंपनी में आए थे। उम्मीद की जा रही है कि जब बतिस्ता वापसी करेंगे तो लंबे वक्त के लिए ब्रॉक और गोल्डबर्ग जैसे नहीं। बतिस्ता ने साल 2002 में WWE को ज्वाइन किया था जिसके बाद 2010 तक वो लगातर कंपनी का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने 4 बार चैंपियनशिप भी जीती। इसके बाद बतिस्ता ने साल 2013 में वापसी की और रॉयल रंबल को जीता, जिसके बाद एवोल्यूशन में ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन के साथ मिसकर द शील्ड के खिलाफ यादगार फिउड दिया। इसके अलवा बतिस्ता ने साल 2014 में अनबन के कारण कंपनी को अलविदा कह दिया था। इसमें कोई शक तक नहीं है कि बतिस्ता एक हॉल ऑफ फेमर मटेरियल है, अगर वो WWE में वापसी करते है तो इस सम्मान के वो हकदार बन जाएंगे। फिलहाल बतिस्ता नए टेलेंट को आगे बढ़ा रहे है। बतिस्ता की गॉर्जिन ऑफ गैलेक्सी 2 और ब्लैड रनर में देखा गया था, दोनों ही फिल्मों ने अच्छा कारोबार किया था जबकि हॉलीवुड में बतिस्ता अच्छा काम कर रहे हैं। उम्मीद है बतिस्ता जल्द ही रिंग में पहुंचे और धमाल मचाए। खैर, अगर बतिस्ता जल्द WWE में कदम रखते है तो फैंस उनका फिउड ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस के खिलाफ देखना पसंद करेंगे या फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ उनका मैच काफी शानदार होगा। देखना दिलचस्प होगा कि WWE का ये एनिमल कब रिंग में नजर आता है।