दिग्गज बॉक्सर नोनिटो डोनेर ने जैसी मैगडीलानो के खिलाफ अपना जूनियर फेदरवैट चैंपियनशिप के खिताब को बरकरार रखा। ये इवेंट लॉस वेगास में हुआ था। नोनिटो को इस मुकाबले में रिंग साइड पर पूर्व WWE सुुपरस्टार डेव बतिस्ता का साथ मिला। वहीं फिलिपिनो के मैनी पैक्यूओ ने मेन इवेंट में जैसी वर्गस से वेल्टरवैट चैंपियनशिप का खिताब लडा जो उन्होंने पिछले साल मैयवेदर के खिलाफ गंवा दिया था।
बतिस्ता लगभग 2 साल से रैसलिंग से बाहर हैं। पूर्व WWE हैवीवेट चैंपियन बतिस्ता आखिरी बार रिंग में साल 2014 में नजर आए थे।बतिस्ता का हॉलीबुड करियर काफी अच्छा जा रहा है। बतिस्ता ने साल 2014 गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी में ड्राक्स का रोल अदा किया था। अब बतिस्ता साल 2017 में आने वाली फिल्म द गैलेक्सी वोल्यूम 2 में भी दिखाई देंगे। साल 2015 में आई जेम्स बॉंड की फिल्म Spectre में भी बतिस्ता ने काम किया है। फिलहाल बतिस्ता ब्लेड रनर 2 के लिए काम कर रहे हैं। बॉक्सिंग मैच में शिरकत करने पर बतिस्ता बोले कि उन्हें गर्व है कि उन्होंने इस बॉक्सर का साथ दिया। ये पहला मौका नहीं था कि जब बतिस्ता, नोनिटो के साथ दिखाई दिए। इससे पहले भी साल 2013 में बतिस्ता नोनिटो के लिए ध्वज वाहक का काम कर चुके हैं।