बतिस्ता हाल ही में क्रिस जैरिको के पोडकास्ट Talk is Jericho में नजर आए। इस दौरान उन्होंने ब्रॉक लैसनर के साथ WWE में हुए इकलौते मैच के बारे में मजेदार जानकारी बताई। इसके अलावा क्रिस जैरिको के पोडकास्ट पर उन्होंने भविष्य में 'द एनिमल' Vs 'द बीस्ट' के बीच संभावित मैच को लेकर भी बात की। आपको बता दें कि बतिस्ता ने रैसलमेनिया 33 में द रॉक के खिलाफ एक सैगमेंट करने से मना करदिया था। बतिस्ता ने इसके अलावा कहा कि वो ट्रिपल एच के साथ अपने करियर को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच को इस आइडिया के बारे में अवगत कराया है, लेकिन WWE शायद इस बात में इंटरस्टेड नहीं दिखा। Talk Is Jericho के दौरान बतिस्ता ने रैसलमेेनिया के लिए ब्रॉक लैसनर और खुद के बीच के बारे में चर्चा की। काफी लोग इस मैच को लेकर अपने विचार रख चुके हैं और ये मैच WWE के लिए बड़े फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इस मैच को 'द बीस्ट' Vs 'द एनिमल' के मैच के रूप में प्रमोट किया जा सकता है। लेकिन WWE के साथ बतिस्ता के विवाद के चलते इस मैच के होने की संभावना बहुत कम है। इंटरव्यू के दौरान बतिस्ता ने बताया कि किस कारण की वजह से ब्रॉक लैसनर के साथ उनका मैच नहीं हो पाएगा। "मैंने ब्रॉक लैसनर के साथ ओहायो वैली रैसलिंग (OVW) में काम किया है। ब्रॉक लैसनर के साथ WWE के एक लाइव इवेंट में काम करने का मौका मिला। वो एकतरफा मैच था, मुझे उस मैच में कुछ करने का मौका नहीं मिला।" बतिस्ता की इस स्टेटमेंट से जाहिर होता है कि वो ब्रॉक लैसनर से मार खाने में दिलचस्पी नहीं है। उनका ब्रॉक लैसनर के साथ मैच में एक बार बुरा अनुभवर रह चुका है, ऐसे में वो दोबारा नहीं आजमाना चाहेंगे। द एनिमल बतिस्ता पहले ही बता चुके हैं कि उनका WWE में लौटने का कोई इरादा नहीं है। बतिस्ता द गेम ट्रिपल एच के साथ मैच लड़कर अपने करियर पर विराम लगाना चाहते हैं, लेकिन WWE को इस मैच में दिलचस्पी नहीं है। ऐसे में द एनिमल WWE में फिर से लड़ते हुए शायद नजर ना आएं।