अब चूंकि NXT टेकओवर: फिलाडेल्फिया रिकॉर्ड बुक्स में चला गया है तो ये ज़रूरी है हम अगले इवेंट पर ध्यान केंद्रित करें-रॉयल रंबल। जैसे-जैसे उसके होने का समय नज़दीक आ रहा है, ये कहानियां भी आ रही हैं कि अंडरटेकर और उनकी पत्नी मिशेल मैक्कूल भी फिलाडेल्फिया की तरफ शुक्रवार को जाते देखे गए थे। इस समय ये खबर आ रही है कि बतिस्ता भी फिलाडेल्फिया में हैं और उसकी वजह है उनके ट्रेनिंग पार्टनर जॉन रैफर्टी द्वारा डाली गई ये फोटो जिसमें बतिस्ता फिलाडेल्फिया की एक टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं। बतिस्ता ने पहले भी कई इंटरव्यूज़ में वापसी की इच्छा जताई है, लेकिन वो भी तब जबकि उन्हें क्रिएटिव के चक्करों में नहीं पड़ना पड़े और वो ट्रिपल एच के साथ एक लड़ाई लड़ सकें। उनको इस मैच में लाने से कम्पनी को कोई नुकसान नहीं है क्योंकि उन्हें किसी भी कहानी का हिस्सा नहीं बनना पड़ेगा। इस साल रॉयल रंबल पर दो मैचेज़ होंगे जिसमें एक महिलाओं का तो दूसरा पुरुषों का होगा। हो सकता है कि मिशेल मैक्कूल इसीलिए फिलाडेल्फिया आ रही हों। ऐसा लग रहा है कि फैंस सिर्फ इसलिए ये सोच रहे हैं क्योंकि बतिस्ता ने एक टीशर्ट पहनी हुई है जिसमें फिलाडेल्फिया लिखा हुआ है, जबकि उनके ट्रेनिंग पार्टनर का जिम तो टैम्पा फ्लोरिडा में है। इनके ट्रेनिंग पार्टनर ने समोआ जो, शेमस और ड्रू मैकइंटायर के साथ काम किया हुआ है। Hard Work Pays Off! Another great workout in the books!! @davebautista #hardworkpaysoffs #boxing #thaiboxing #mma #joshrafftraining #davebautista #powerhousegymtampa #boombastic #2018 #drilltokill A post shared by Josh Rafferty (@joshraff_) on Jan 27, 2018 at 1:33pm PST एक और प्रमुख कारण जो इस बात की संभावना को कम कर देता है कि बतिस्ता फिलेडेल्फिया में हैं, वो है उनके द्वारा डाला गया एक वीडियो जिसमें उन्होंने लोकेशन टैम्पा लिखा है। कई फैंस इस बात को लेकर ये कह रहे हैं कि बतिस्ता ऐसा ध्यान भटकाने के लिए कर रहे हैं, पर उस वीडियो के अंत में आप पावरहाउस जिम स्पष्ट रूप से देख सकते हैं। इसका ये मतलब नहीं है कि बतिस्ता फिलाडेल्फिया में नहीं आ सकते, क्योंकि टैम्पा से फिलेडेल्फिया की फ्लाइट सिर्फ 2 घन्टे दूर है। लेखक: साइमन कॉटन, अनुवादक: अमित शुक्ला