2014 के बाद से सुपरस्टार डेव बतिस्ता WWE में नजर नहीं आए है। हाल ही में Cage Side Seats ने दावा किया है कि, डेव बतिस्ता ने हमेशा के लिए WWE से रिश्ता तोड़ दिया है। Cage Side Seats ने ये बात तब कही, जब कुछ दिन पहले बतिस्ता ने कहा था कि, वो WWE में आने के लिए विचार करेंगे। जून 2016 में MLW रेडियो से बातचीत करते हुए बतिस्ता ने वापसी के बारे में गहराई से बातचीत की थी। उन्होंने WWE में वापसी को लेकर अपना क्लियर प्लान बताया था। बतिस्ता ने साथ ही ये भी कहा था कि, वो 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर थे। लेकिन गलत आरोपों और गार्जियन ऑफ गैलेक्सी की प्रोमोशन की वजह से उन्होंने WWE छोड़ी। MLW रेडियो के एक अन्य इंटरव्यू में बतिस्ता ने ये भी कहा कि, वो 2014 के समरस्लैम में तब वापस आना चाहते थे, जब गार्जियन ऑफ गैलेक्सी थिएटर में आ चुकी थी। लेकिन उन्होंने बताया की पिक्चर की सक्सेस का उन्हें शक था। जिस कारण वो वापस नहीं आए। 2014 में जब बतिस्ता ने WWE छोड़ी थी तो उसके बाद से ही उन्होंने कई आरोप WWE पर लगाए। साथ ही उन्होंने ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन पर भी अपनी पिक्चर गार्जियन ऑफ गैलेक्सी के प्रमोशन के दौरान तिरस्कार करने का आरोप लगाया था। यहीं वजह है कि वो WWE में अब वापसी नहीं करना चाहते। पिछले साल भी उन्होंने एक न्यूज में विंस मैकमैहन के ऊपर गलत शब्दों का प्रयोग किया था। Plus it helps to get guys over!?And it builds a great angle for when you get your receipt? it looks good? I tried! ? https://t.co/m4zlY9BzeJ — Dave Bautista (@DaveBautista) May 18, 2016 Plus it helps to get guys over!?And it builds a great angle for when you get your receipt? it looks good? I tried! ? https://t.co/m4zlY9BzeJ — Dave Bautista (@DaveBautista) May 18, 2016