पूर्व WWE सुपरस्टार बतिस्ता ने हाल में फैन के ट्वीट का जवाब दिया। फैन ने हाल में बतिस्ता के 2014 में कंपनी के साथ लास्ट रन को बर्बाद बताया था और उसके बाद उन्होंने उस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया था। बतिस्ता ने WWE में 2014 में रॉयल रंबल के समय वापसी की थी, जिसे कि वो जीते भी। बतिस्ता दूसरी बार रंबल मैच जीते थे। फैंस को उनकी वापसी अच्छी नहीं लगी और उनके एंटरेंस के साथ ही फैंस ने "बूटिस्टा" चैन्ट करना शुरू कर दिया। उसके बाद वो रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बनने जहां उनका सामना WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन और डैनियल ब्रायन से हुआ। बतिस्ता ने उस पोस्ट पर रीट्वीट किया और कहा कि उन्होंने डैनियल ब्रायन को टॉप बेबीफेस के तौर पर पेश किया गया और साथ में रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच के साथ एक बार फिर इवोलुशन बनाई। Complete waste? I put your hero @WWEDanielBryan over at Mania and fought to keep Evokution together to put over The Shield. You're welcome! https://t.co/Urc2sEFgVf — Dave Bautista (@DaveBautista) 20 January 2017 बतिस्ता ने यह बात भी कही कि उन्हीं की वजह से शील्ड के साथ एक्सट्रीम रूल्स और पेबैक पे-पर-व्यू में शानदार मैच हुए। बतिस्ता ने WWE में सफल ना होने के बावजूद भी काफी अच्छा काम किया। यह भी पढे: 5 विमेंस रैसलर जो Royal Rumble मैच में लड़ सकती हैं गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी में ड्रैक्स का किरदार उन्होंने शानदार तरीके से निभाया। वो गार्डियन्स ऑफ गैलक्सी II में भी ड्रैक्स की भूमिका में नज़र आएंगे। बतिस्ता की वापसी को भुनाया नहीं जा सका। सिर्फ उनको जो मौका दिया गया उसकी टाइमिंग गलत थी। उस समय डैनियल ब्रायन क्राउड़ के चहेते थे और बतिस्ता के जीतने से क्राउड़ उन्हें हील के रूप में देखने लगे। उनकी स्किनी जींस और ब्लू रिंग गियर भी उनकी मदद नहीं कर सका। हालांकि वो कुछ शानदार मैच का हिस्सा रहे और शील्ड के साथ उनका टैग टीम मैच शानदार था।