एक बार फिर से रैसलिंग फैंस बतिस्ता को WWE में देखना चाहते हैं, वहीं अब बतिस्ता भी अपनी वापसी को लेकर खुलकर बातें कर रहे हैं। हालांकि बतिस्ता की वापसी होती है या नहीं ये अभी तक साफ नहीं हुआ है। PW Insider की रिपोर्ट्स के मुताबिक बतिस्ता जल्द WWE में नहीं आने वाले हैं जबकि WWE भी उन्हें साइन करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। डेव बतिस्ता WWE में सबसे सफल और खतरनाक रैसलर्स में से एक थे, बतिस्ता ने रिंग के बाहर भी काफी कामयाबी हासिल की है। बतिस्ता इस वक्त हॉलीवुड का हिस्सा है और कई हिट फिल्ट दे चुके हैं। गार्जियन ऑफ गैलेक्सी और अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर जैसी फिल्मों में किए रोल को काफी पसंद किया गया है। इसके अलावा बतिस्ता कई सारी हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। पिछली बार जब बतिस्ता ने कंपनी में वापसी की थी तो ज्यादा अच्छी नहीं रहा था। रैसलमेनिया 34 के दौरान बतिस्ता की वापसी को लेकर अफवाहें सामने आई थी। माना जा रहा था कि रैसलमेनिया 34 में बतिस्ता, रोंडा राउज़ी के पार्टनर के रूप में कंपनी में वापसी कर सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और रोंडा राउज़ी का पार्टनर कर्ट एंगल को बनाया गया। अब बतिस्ता 106.7 द एफएम (H/T RingSidw News) कि WWE ने उन्हें मैसेज करने बंद कर दिए हैं। वहीं ट्रिपल एच को किए गए मैसेज का जवाब भी नहीं आया uw। "मैंने हंटर (ट्रिपल एच) को मैसेज किया था, कि क्या चल रहा है और वापसी करने पर क्या उम्मीदें है। मैं सभी संभावनाएं जानने के लिए उत्साहित हूं।" ट्रिपल एच के जवाब ना देने और बतिस्ता की ये प्रतिक्रिया देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि उनकी वापसी अब शायद WWE में नहीं होगी। द एनिमल के नाम से मशहूर बतिस्ता WWE में आखिरी बार 2014 में नजर आए थे। 48 साल के बतिस्ता का असली नाम डेविड माइकल बतिस्ता जूनियर है। वो रैसलर होने के साथ-साथ एक्टर और पूर्व MMA फाइटर भी रह चुके हैं। MMA में उनका रिकॉर्ड 1-0 का है। बतिस्ता WWE में 2000 से लेकर 2010 और 2013 से लेकर 2014 तक रहे। वो कई बार के WWE चैंपियनशिप विजेता और रॉयल रम्बल विनर भी रह चुके हैं।