बतिस्ता प्रो रैसलिंग के साथ-साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं। बतिस्ता ने अपने करियर में ऐसी फिल्मों की हैं, जिन्होंने दुनिया भर में कामयाबी के झंड़े गाड़े हैं। बतिस्ता ने हाल ही में एक ट्वीट का जवाब देते हुए बताया कि उन्हें किस WWE रैसलर के साथ काम करने में ज्यादा मजा आता था। प्रो रैसलिंग शीट के रायन सैटिन ने ट्विटर पर एक फोटो कोलाज शेयर की, जिसमें 3 फोटो हॉलीवुड के हीरो विल्सन और 1 फोटो में डॉल्फ जिगलर की फोटो डाली हुई क्योंकि दोनों के चेहरे कुछ हद तक मेल खाते हैं। सैटिन ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा हुआ था कि विल्सन ने जूलैंडर मूवी में हेंसल का किरदार काफी अच्छे से निभाया है। Owen Wilson really was great in Zoolander as Hansel. pic.twitter.com/4J7tADSt1m — Ryan Satin (@ryansatin) May 29, 2018 बतिस्ता ने सैटिन का ट्वीट पढ़ने के बाद अपने ही अंदाज में इस ट्वीट को लेकर प्रतिक्रिया दी। बतिस्ता ने लिखा, "हेंसल इस समय काफी चर्चा में हैं। डॉल्फ WWE के उन रैसलरों में से एक थे, जिनके साथ काम करने में मुझे बहुत ज्यादा मज़ा आता था। डॉल्फ जिगलर का सही से इस्तेमाल नहीं किया गया।" That Hansel’s so hot right now! ... sorry I could resist! PS.. Dolph was always one of my favorite guys to work with and IMO a totally misused talent. Just my 2 cents https://t.co/BtgiIA3tf9 — Dave Bautista (@DaveBautista) May 29, 2018 बतिस्ता की बात में काफी हद तक सच्चाई है कि WWE द्वारा डॉल्फ जिगलर का अच्छे से इस्तेमाल नहीं किया गया। जिगलर में टैलेंट को देखते हुए WWE ने उन्हें कई सालों पहले WWE चैंपियन बनवाया था, लेकिन पिछले कई महीनों से वो कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। जिगलर माइक पर काफी अच्छे हैं और रिंग में भी शानदार मैच लड़ते हैं। ड्रू मैकइंटायर के साथ रॉ में टीम बनाकर आए जिगलर के साथ WWE को अब अच्छे से पेश आना चाहिए। क्या आपको भी लगता है कि WWE ने जिगलर का सही से इस्तेमाल नहीं किया, नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं।