The Ross Report के एडिशन में बतिस्ता ने जिम रॉस के साथ बातचीत करते हुए काफी सारे मुद्दे बाहर निकाले साथ ही अपने पुश के बारे में भी बताया। बतिस्ता ने कहा कि वो रैसलमेनिया 23 में अंडरटेकर के खिलाफ मैच के बाद WWE से काफी नाराजा थे। बतिस्ता और जॉन सीना WWE के वो टॉप स्टार्स थे जिन्हें अपने एग्रेशन के लिए पीजी एरा में जाना जाता था। बतिस्ता को शुरुआती दौर में ज्यादा नाम नहीं मिला लेकिन एवोल्यूशन का हिस्सा बनने के बाद उन्हें अच्छे पुश मिले। बतिस्ता एक वक्त कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार थे। बतिस्ता ने कहा कि जब उन्हें WWE द्वारा पहला पुश मिल रहा था तब वो रोप और रिंग स्किल्स को अच्छी तरह सीख रहे थे। उस दौरान वो रिंग के लिए ज्यादा तैयार नहीं थे। पुश के बाद बैकस्टेज उन्हें काफी लोगों ने अटैक किया। साथ ही बताया कि रैसलमेनिया 23 में उन्हें अंडरटेकर के खिलाफ मैच दिया गया। ये मौका उनके लिए काफी बड़ा था क्योंकि वो रिंग में दिग्गज के खिलाफ लड़ने जा रहे थे। हालांकि बतिस्ता उस वक्त मैच के बाद काफी नाराज थे क्योंकि बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ लड़ने के बावजूद भी उनका मुकाबला नीचे रखा गया जबकि शॉन माइक्लस बनाम जॉन सीना को काफी लोकप्रियता दी गई थी। बतिस्ता ने H/T EwrestlingNews से बात करते हुए बताया कि "मेरे कंधों पर थोड़ी जिम्मेदारी थी। सीना और माइकल्स का मैच बड़ा था। एक वक्त मुझे लगा कि मुझसे सब कुछ ले लिया गया है। " "वो मेरे लिए एक खास रात थी क्योंकि मैं अंडरटेकर के खिलाफ लड़ने वाला था। मुझे लगा था कि हम लोग शो का अंत करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और शो के अंत को हमसे छीन लिया गया। "