पूर्व WWE सुपरस्टार डेव बतिस्ता ने क्रिस जैरिको को उनके शो "टॉक इस जैरिको" में जॉइन किया और WWE के साथ उनके लास्ट रन के बारे में बात की। बतिस्ता ने कहा कि वो रैसलिंग को मिस कर रहे हैं, लेकिन वो WWE को बिल्कुल भी मिस नहीं कर रहे हैं, क्योंकि कंपनी ने उन्हें सही से इस्तेमाल नहीं करती। बतिस्ता आखिरी बार WWE में 2014 में पेबैक पीपीवी के बाद वाली रॉ में नज़र आए थे, उसके बाद से उन्हें कंपनी में नहीं देखा गया। MLW रेडियो को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो समरस्लैम में अपनी मूवी गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी को प्रोमोट करने के लिए आने चाहते थे, लेकिन हंटर और स्टेफनी उनकी मूवी की सफलता से डर गए, जिसके कारण उन्होंने उन्हें आने नहीं दिया। गार्जियन्स ऑफ गैलेक्सी काफी सफल हुई और उसने 300 मिलियन डॉलर कमाए और यहाँ तक कि उस फिल्म का सीकवल इस समय सिनेमाघर में लगी हुई है। बतिस्ता ने टॉक ऑफ जैरिको में कहा, "जी हाँ मैं रैसलिंग को काफी मिस करता हूँ, लेकिन मैं बिल्कुल भी कंपनी को मिस नहीं करता। मैं कंपनी में होने वाली बुलशिट को सह नहीं सकता। मैंने WWE को कहा था कि मैं एक आखिरी बार के लिए WWE में आना चाहता हूँ और ट्रिपल एच के खिलाफ प्रोग्राम में आना चाहता हूँ। वो इसके लिए तैयार नहीं थे।" बतिस्ता ने समय अपनी मूवी गार्जियन्स ऑफ गैलेक्सी की प्रोमोशन में लगे हुए हैं, जोकि इस समय सिनेमा घर में लगी हुई है। WWE में वापस ना आने की इच्छा जता चुके बतिस्ता को गार्जियन्स ऑफ गैलेक्सी 2 की स्क्रीनिंग के समय स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन के साथ देखा गया था। यहाँ तक कि बतिस्ता ने इस बात की जानकारी खुद ट्विटर के जरिए दी
यह पहला मौका नहीं था जब शेन ने बतिस्ता की मूवी स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया हो, इससे पहले भी मैकमैहन स्पेक्टर की स्क्रीनिंग के समय भी मौजूद थे। हालांकि शेन और एनिमल को साथ में देखने से इस बात के कयास नहीं लगाए जा सकते कि बतिस्ता WWE में वापसी करेंगे।