बतिस्ता ने अपनी नई फिल्म 'ब्लेड रनर 2049' की पहली झलक दिखाई

बतिस्ता अपने आने वाली फिल्म "ब्लेड रनर 2049' के टीज़र के आने से एक बार फिर वो स्पॉटलाइट में आ गए हैं। बतिस्ता ने इन्स्टाग्राम पर एक छोटा सा क्लिप पोस्ट। उनकी इस फिल्म का इंतजार फैंस को काफी समय से था, क्योंकि इस फिल्म के पहले पार्ट को फैंस ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में बतिस्ता के काम साथ काम कर रहे हैं फिल्म स्टार रयान गोस्लिंग। जब भी बतिस्ता ऑन स्क्रीन होते हैं, तो उनके और को स्टार के बीच कुछ न कुछ गड़बड़ हो ही जाती है। ब्लेड रनर का पहला पार्ट 1982 में आया था, जिसमें लीड किरदार निभाया था हैरिसन फोर्ड, जोकि उस फिल्म में एक डिटेक्टिव बने थे और 2019 के लॉस एंजलिस पर एंड्रॉइड हंट डाउन करते थे। बतिस्ता काफी सफल WWE सुपरस्टार स्टार रहे हैं और वो आखिरी बार कंपनी के अन्दर 2014 में पेबैक के बाद हुई रॉ में आखिरी बार दिखाई दिए थे, उसके बाद से उन्होंने WWE से दूरी बना ली थी। बतिस्ता ने प्रोफेशनल रैसलिंग करियर की शुरुआत 2000 में की थी, जिसके बाद वो 2010 तक WWE में रहे और इस बीच वो 10 बार WWE चैंपियन रहे और एक बार तो वो 282 दिनों तक चैंपियन भी रहे थे। हालांकि WWE से जाने के बाद बतिस्ता ने MMA में भी हाथ आजमाया, लेकिन उन्हें अपनी मंजिल हॉलीवुड में जाकर मिली। बतिस्ता ने अपने करियर में कई यादगार सुपरहिट फ़िल्में दी है, जिसमें 2013 में रिद्दिक, 2014 में आई गार्जियंस ऑफ़ द गैलेक्सी, 2015 में आई स्पेक्टर और इसी साल आई गार्जियंस ऑफ़ गैलेक्सी पार्ट 2 शामिल हैं। बतिस्ता इस समय हॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार में से एक हैं और इस बीच उनका WWE में वापस आना काफी मुश्किल है, क्योंकि उन्होंने पहले ही। उनकी नई फिल्म की झलक फैंस नीचे देख सकते हैं:

Ad

So excited to share this from @BladeRunnerMovie!!! #BladeRunner2049 #tearsintherain

A post shared by David Bautista (@davebautista) on

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications