डेव बतिस्ता WWE से जाने के बाद से हॉलीवुड में काफी सफलता हासिल कर रहे हैं। अब उन्होंने अपनी सफलता को वो म्यूजिक एल्बम में काम कर कर आगे बढ़ा रहे हैं, बतिस्ता ने हाल ही में गार्जियंस ऑफ़ गैलेक्सी म्यूजिक वीडियो "गार्जियंस इन्फर्नो" में काम किया। बतिस्ता मार्वल की हिट फिल्म गार्जियंस ऑफ़ गैलेक्सी और गार्जियंस ऑफ़ गैलेक्सी पार्ट 2 के 4 मेन स्टार्स में से एक हैं. फिल्म के दूसरे पार्ट में बतिस्ता ने एक कॉमेडिक किरदार निभाया और ड्रैक्स के उनके किरदार के लिए उनकी काफी तारीफ़ भी हुई। अब वो अपने ड्रैक्स के किरदार को एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर में भी जारी रखेंगे। बतिस्ता को WWE टीवी पर पीछले तीन साल से नहीं देखा गया है और ना ही उन्होंने कंपनी को अच्छे रिश्तों के साथ छोड़ा था। उनके लास्ट रन को छोड़ दिया जाए, तो बतिस्ता ने युवा टैलंट को ऊपर रखते हैं और उसके बाद वो चले जाते हैं, खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि फैंस ने उन्हें इस चीज के लिए ज्यादा समर्थन नहीं किया, लेकिन फिर भी वो अपने काम में लगे रहे। उन्होंने इसके बाद कहा कि वो अभी भी रैसलिंग को मिस करते हैं, लेकिन वो WWE के साथ दोबारा डील नहीं करना चाहते। उन्होंने इसके बाद यह भी कहा कि वो एक ही शर्त पर वापस आएँगे, अगर उन्हें ट्रिपल एच के खिलाफ प्रोग्राम में शामिल किया जाए। हालाँकि उनके मुताबिक WWE इस कहानी में दिलचस्प नहीं है। ट्रिपल एच के करियर के पिछले कुछ साल युवा टैलेंट को ऊपर रखने में ही गया है और वो आगे भी इस जारी रख सकते हैं, इसी वजह से WWE ने उस कहानी में दिलचस्पी नहीं दिखाई। गार्जियंस इन्फर्नो की वीडियो को फैंस नीचे देख सकते हैं और निश्चित ही सबको यह काफी एंटरटेनिंग लगने वाला है:
निश्चित ही बतिस्ता का करियर बड़े से बड़ा होता जा रहा है और अभी के लिए उनका WWE में आने को लेकर कोई प्लान नहीं है। हालांकि उनके फैंस जरुर चाहेंगे कि एक बार फिर वापस आए और रैसलमेनिया में आकर मैच लड़ें।