WWE के पूर्व चैंपियन बतिस्ता अब अपनी फिल्म फ्रैंचाइजी शुरु कर रहे हैं

Ankit

WWE के पूर्व सुपरस्टार डेव बतिस्ता को भले ही एक्टिंग में ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिली हो लेकिन अब वो अपनी खुद की फिल्म फ्रैंचाइजी शुरु करने जा रहे है। Deadline स्टेट्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक बतिस्ता की STX एंटरटेनमेंट से डील हो गई है, जिसके बाद वो एक एक्शन-कॉमेडी फ्रैंचाइजी खोलने वाले हैं। डेव बतिस्ता हॉलीवुड के प्रोजेक्ट पर काम करते रहे है। उससे पहले बतिस्ता ने अपना करियर एक रैसलर के तौर पर बनाया। WWE में बतिस्ता ने लगभग 10 साल का वक्त गुजारा जिसके बाद उन्होंने अपने हाथ MMA और एक्टिंग में आजमाए। साल 2014 में बतिस्ता ने वापसी की और शानदार प्रदर्शन किया, उसके बाद उन्होंने अपने फिल्म Guardians of the Galaxy उन्होंने प्रमोट किया। वहीं कुछ समय बाद बतिस्ता ने WWE से नाता तोड़ लिया। बतिस्ता की फिल्म Guardians of the Galaxy ने वर्ल्ड वाइड $1.3 बिलियन की कमाई की। वहीं Guardians of the Galaxy 2 ने भी शानदार कमाई करते हुए बेहतरीन बिजनेस किया। फिलहाल अभी बतिस्ता की एक्शन कॉमेडी प्रैंचाइजी की अभी तक कोई पूरी जानकारी नहीं आई है। हालांकि डैडलाइन के मुताबिक बतिस्ता जल्द फिल्म फ्रैंचाइजी खोलने जा रहा है। बतिस्ता के प्रोजेक्ट में STX फिल्म प्रोडकेशन के वाइस प्रेसिडेंट, ड्रू सिमोंस और जॉनथन मैयसन जैसे लोग काम करने वाले है। इन सभी लोंगों ने Guardians of the Galaxy और कई डॉक्यूमेंट्री में एक साथ काम किया है।

बतिस्ता की लेटेस्ट फिम्ल ब्लैड रनर 2049 आई थी, वहीं इस पूर्व सुपरस्टार के कई सारे प्रोजेक्ट भी आने वाले है। अब देखना होगा कि बतिस्ता ने जैसा अच्छा नाम WWE में कमाया है उतना ही क्या अब फिल्म फ्रैंचाइजी में कमा पाते है या नहीं।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications