क्रिस जैरिको के पोडकास्ट टॉक इज जैरिको में पूर्व सुपरस्टार और चैंपियन बतिस्ता ने माना कि एक वक्त उन्होंने WWE के रोस्टर के सुपरस्टार टाइटस ओ नील को सलाह दी था कि वो WWE का साथ छोड़ दे। फिरवरी 2016 की मंडे नाइट रॉ में डेनियल ब्रायन ने प्रोफेशनल रैसलिंग से संन्यास का एलान किया था। जिसके बाद टाइटस ओ नील शो के ऑफ अयर होने के बाद विंस मैकमैहन के साथ बैकस्टेज देखे गए थे। जिसमें टाइटस विंस से बदसलूकी कर रहे थे। दरअसल, विंस शो के बाद अंदर जा रहे थे तब ये घटना घटी।
इस हादसे के बाद टाइटस ओनील को बूरे बर्ताव के कारण WWE से 60 दिनों तक सस्पेंड कर दिया, इस वजह से वो उस साल रैसलमेनिया का हिस्सा भी नहीं बन पाए। इन पूरे मामले को देखते हुए टाइटस ओनील के दोस्त बतिस्ता ने विंस के इस फैसले की कड़ी आलोचना की थी और कहा था कि ये काफी गंभीर सजा ओनील को दी गई है। वहीं इस मामले पर बतिस्ता ने क्रिस जैरिको के टॉक इज जैरिको पर इस पर विस्तार से बात की और अपनी प्रतिक्रिया दी, बतिस्ता के मुताबिक- "मैंने उन्हें कई बार काफी सलाह दी है , कुछ को उन्होंने अपनाया कुछ को नहीं। जब उन्हें सस्पेंड किया गया था तब मैंने उन्हें कहा था कि WWE का साथ छोड़ दें। हालांकि उस वक्त विंस ने उन्हें खींचा था और कहा था कि ऐसी हरकत फिर कभी नहीं होनी चाहिए, जिसके बाद फिर कुछ नहीं हुआ, मुझे लगा कि सब ठीक हो गया है लेकिन जो भी हुआ था गलत हुआ था।" "हालांकि उनकी कोई इच्छा नहीं थी कि वो किसी को भी हर्ट करें वो एक अच्छे आदमी हैं। मुझे काफी गुस्सा आया था , मन किया था कि एक धप्पड़ जड़ दूं, सस्पेंड करके आपने करियर खराब कर दिया वो भी तब जब रैसलमेनिया आने वाली थी। एक सुपरस्टार इस इवेंट के लिए पसीना बहाता है और आपने सस्पेंड कर दिया। उसने जो भी किया होगा उसके पीछे कोई कारण हो सकता है, वो अच्छा इंसान है और कंपनी के लिए काफी ईमानदार है " खैर, बतिस्ता को इस मामले से काफी दुख पहुंचा था। वहीं टाइटस ओनील को शायद एक बार फिर कंपनी से सस्पेंड किया जा सकता है क्योंकि फैंस को रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी दिखाई जा रही है लेकिन यूरोपियन टूर पर टाइटस ने ट्वीटर पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन एक साथ थे, हालांकि कुछ देर बाद वो पोस्ट डिलीट कर दिया गया। अभी तक कोई सस्पेंशन का एलान नहीं हुआ लेकिन शायद इसके लिए टाइटल ओनील को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।