प्रोफेशनल रैसिलंग इतिहास में कुछ ही रैसलर हुए हैं, जिन्होंने WWE के साथ-साथ हॉलीवुड में खुद के लिए जबरदस्त नाम कमाया है। अगर आप दिमाग लगाएंगे तो शायद आपको द रॉक, जॉन सीना और बतिस्ता का नाम ही याद आएगा। बतिस्ता की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म अवेंजर्स: द एंफिनिटी वॉर ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की थी और बहुत सारे मशहूर डायरेक्टर डेव बतिस्ता को अपनी फिल्म में लेने के लिए उत्सुक रहते हैं और अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। comicbook.com के साथ हुए इंटरव्यू में पैसिफिक रिम फिल्म के डायरेक्टर स्टीवन डीनाइट ने इस बात को लेकर पुष्टि की कि उनकी गॉड ऑफ वॉर फिल्म बनाने को लेकर सोनी के साथ बातचीत चल रही है। फिलहाल इस प्रोजेक्ट को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन डायरेक्टर को लगता है कि जल्द ही उन्हें इस प्रोजेक्ट को लेकर हरी झंडी मिल जाएगी। डीनाइट ने बताया कि उन्हें बहुत ही ज्यादा खुशी होगी अगर बतिस्ता फिल्म के मुख्य किरदार क्राटोस को निभाएं। नाइट ने कहा, "किसी ने मुझसे पूछा था कि आप क्राटोस के रूप में किसको देखना चाहते हैं। मैंने तुरंत उन्हें जवाब देते हुए कहा था कि इस रोल के लिए बतिस्ता परफेक्ट रहेंगे। वो सब काम कर सकते हैं, वो ड्रामा, असली के जज्बात, कॉमेडी और एक्शन सब करने में पूरी तरह से सक्षम हैं।" डेव बतिस्ता ने अपने फिल्मी करियर के दौरान बहुत सारी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। बतिस्ता गार्जियन ऑफ गैलेक्सी, द स्पोर्पियन किंग, ब्लेड रनर 2049, हैक्टर, रॉन्ग साइड ऑफ टाउन, अवेंजर्स जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। द एनिमल के नाम से मशहूर बतिस्ता WWE में आखिरी बार 2014 में नजर आए थे। 48 साल के बतिस्ता का असली नाम डेविड माइकल बतिस्ता जूनियर है। वो रैसलर होने के बाद साथ एक्टर और पूर्व MMA फाइटर भी रह चुके हैं। MMA में उनका रिकॉर्ड 1-0 का है। बतिस्ता WWE में 2000 से लेकर 2010 और 2013 से लेकर 2014 तक रहे। वो कई बार के WWE चैंपियनशिप विजेता और रॉयल रम्बल विनर भी रह चुके हैं।