स्मैकडाउन लाइव में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ जिसमें चैंपियन ब्रे वायट, जॉन सीना और एजे स्टाइल्स ने हिस्सा लिया। ब्रे ने इस मुकाबले को जीत लिया लेकिन उसके बाद रिंग में रैंडी ऑर्टन पहुंच गए तब लगा कि रैंडी और वायट के बीच एक घमासान युद्ध देखने को मिलने वाला है। हालांकि रिंग में सब कुछ उलटा हो गया, क्योंकि रैंडी ने ग्रैंड स्टेज पर ब्रे से लड़ने के लिए मना कर दिया। जिसके बाद रैसलमेनिया के प्लान में भूचाल आ गया। जिसके बाद ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने अगले हफ्ते एक बड़े मैच यानी बैटल रॉयल मैच का एलान कर दिया जिसके चलते वो रैसलमेनिया के लिए कंटेंडर तलाश कर सके।
जैसे ही रैंडी ने ग्रैंड स्टेज के लिए इंकार किया तभी से अटकले तेज हो गई कि अब रैसलमेनिया में ब्रे वायट से कौन लड़ने वाला है। इन सभी चिंताओं को दूर करते हुए डेनियल ब्रायन ने कहा कि अभी इस ग्रैंड स्टेज को वक्त है उससे पहले कोई ना कोई रास्ता जरुर निकल जाएगा। वहीं अब अगले हफ्ते की स्मैकाउडन में बैटल रॉयल मैच देखने को मिलेगा। जिसमें कई सुपरस्टार चैंपियनशिप मैच के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनने के लिए रिंग में अपना जौहर दिखाएंगे। देखते है बैटल रॉयल मैच में कौन जीत हासिल करता है और कौन ब्रे को चैंलेज करता है। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि शायद आने वाले वक्त में रैंडी ऑर्टन का मन बदल जाए और बैटल रॉयल के बाद अचानक से वो ब्रे के खिलाफ हल्ला बोल दे और ग्रैंड स्टेज पर चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच खेले। खैर, अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है कि रैसलमेनिया में चैंपियनशिप को लेकर क्या होने वाला है, लेकिन इतना तय है कि अगले हफ्ते की स्मैकडाउन में एक बड़ा मैच होगा जो शायद ग्रैंड स्टेज की काफी तस्वीर साफ कर देगा। दिलचस्प होगा देखना कि रैसलमेनिया तक का सफर स्मैकडाउन कितने ट्विस्ट के साथ तय करता है।