WWE नो मर्सी के लिए शायद किसी ने नहीं सोचा था कि रॉ विमेंस चैंपियनशिप में इस तरह यू-टर्न आएगा। रॉ में नाया जैक्स और एलेक्सा ब्लिस का मैच हो रहा था जिसमें साशा बैंक्स और पूर्व चैंपियन बेली ने रिंग में दस्तक दी।
दरअसर, नाया और ब्लिस के मैच में रॉ की विमेंस चैंपियन एलेक्ला रिंग को छोड़कर भाग रहीं थी कि तभी साशा बैंक्स ने पहले एंट्री की जिसके बाद ना चाहते हुए भी ब्लिस को रिंग में जैक्स का सामना करने जाना पड़ा। नाया जैक्स ने इस मैच को जीत लिया जिसके बाद साशा बैंक्स ने नाया पर अटैक किया जिसका कोई फायदा नहीं हुआ तभी पूर्व चैंपियन बेली ने दस्तक दी, तीनों सुपरस्टार्स ने मिलकर नाया जैक्स पर अटैक किया और फिर साशा-बेली की जोड़ी ने चैंपियन पर जबरदस्त अटैक कर दिया। वहीं अब एलान कर दिया गया है कि नो मर्सी के लिए विमेंस चैंपियनशिप का मैच फेटव 5 वे मैच होने वाला है।
बेली को इससे पहले समरस्लैम में चैंपियनशिप के लिए मैच मिलने वाला था जबकि चोट के कारण बेली को बाहर होना पड़ा। जिसके बाद नंबर वन कंटेंडर मैच में साशा ने बाजी अपने नाम की और समरस्लैम में मैच हासिल कर लिया। साशा बैंक्स ने समरस्लैम टाइटल को जीत लिया था लेकिन कुछ दिनों में बैंक्स को एलेक्ला ब्लिस ने हराया दिया था। वहीं रॉ में टैग मैच के बाद एलान कर दिया गया था कि नो मर्सी के लिए फेटल 4 वे मैच होगा जिसमें चैंपियन एलेक्सा ब्लिस अपने खिताब को साशा बैंक्स, एमा और नाया जैक्स के खिलाफ डिफेंड करने वाली थी लेकिन अब बेली की एंट्री ने मैच का रुख बदला साथ ही एलेक्सा ब्लिस की मुस्बीतें भी बढ़ा दी , रॉ के इस एक्सक्लूसिव पीपीवी में अब फेटल 5वे मैच होना है, देखना होगा कि किस सुपरस्टार की इस महा मुकाबले में जीत होती है। नो मर्सी के मैच कार्ड पर एक नजर- -ब्रॉक लैसनर Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच) -रोमन रेंस Vs जॉन सीना -एलेक्सा ब्लिस Vs नाया जैक्स Vs ऐमा Vs साशा बैंक्स Vs बेली (रॉ विमेंस चैंपियन, फेटल 5वे मैच) -डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस Vs शेमस और सिजेरो (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप) -फिन बैलर Vs ब्रे वायटTHIS SUNDAY: @itsBayleyWWE joins the fray as @AlexaBliss_WWE defends her #RAW #WomensChampionship in a #Fatal5Way match at #WWENoMercy! pic.twitter.com/QriaG9ZKcL
— WWE (@WWE) September 19, 2017
-एंजो एमरो Vs नेविल (क्रूजरवेट चैंपियनशिप)
-द मिज Vs जेसन जॉर्डन (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)