NXT के इतिहास की सबसे मशहूर कैरैक्टर्स में से एक बेली 2016 में मेन रोस्टर में आने के बाद रॉ में उतनी सफल नहीं हो पाई हैं। वह हाल ही में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के शो में गेस्ट बनकर आईं थी और NXT के रचियता ट्रिपल एच के मेन रोस्टर में कंट्रोल को लेकर बात की। मेन रोस्टर में आने के बाद कुछ ही महीनों में बेली रॉ की विमेंस चैंपियन बन गई थीं। लेकिन उन्हें WWE पेबैक में एलेक्सा ब्लिस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद से वह टाइटल पिक्चर से काफ़ी दूर हो चुकी हैं। हाल ही में वह साशा बैंक्स जो विमेन चैंपियनशिप टाइटल के लिए कन्टेंडर हैं, उनके सेकेंडरी रोल निभा रही हैं। काफी फैंस ने उनकी खराब बुकिंग को लेकर रॉ की क्रिएटिव टीम पर सवाल उठाए हैं। बेली ने स्टोन कोल्ड को बताया कि ट्रिपल एच का मेन रोस्टर में NXT जैसा कंट्रोल बिल्कुल भी नहीं है और मेन रोस्टर का पूरा जिम्मा विंस मैकमैहन संभालते हैं। बेली ने कहा, "हां, मुझे नहीं पता WWE में उनका कितना कंट्रोल है। NXT उनके बेबी जैसा है, वहां वह हर चीज़ को चलाते हैं, लेकिन जबसे मैं मेन रोस्टर में आई हूं और जब भी हमारी बातचीत होती है, ऐसा लगता है कि WWE मेन रोस्टर उनके हाथों में नहीं है। अगर मैं उनसे कुछ पूछती हूं तो वह कहते हैं कि आपको विन्स से बात करनी चाहिए, आपको उनके साथ अच्छा रिलेशनशिप बनाना होगा।" बेली ने बताया कि वह विन्स मैकमैहन की बड़ी फैन रही हैं और उनसे बात करने में काफी कम्फर्टेबल भी हैं। बेली ने चैंपियनशिप हारने के बाद अपनी कैरक्टर को री-स्टार्ट किया है और यह भी बताया कि उन्हें रैसल करना बेहद पसंद है। विन्स मैकमैहन और ट्रिपल एच अलग-अलग विचार वाले व्यक्ति हैं और दोनों का शो चलाने का तरीका एक दूसरे से काफी जुदा है। ट्रिपल एच ने बेली को क्यूट, भोली-भाली लड़की के गिमिक से मशहूर किया था।