Michael Cole: बेली (Bayley) की WWE कमेंटेटर माइकल कोल (Michael Cole) के साथ अपनी जुबानी जंग को एक दिन रेसलमेनिया (WrestleMania) प्रतिद्वंदिता में बदलने का कोई प्लान नहीं है।पिछले कुछ सालों में पूर्व Raw और SmackDown विमेंस चैंपियन ने कई मौकों पर माइकल कोल की घोषणाओं का मजाक उड़ाया है। उन्होंने हाल ही में दावा किया कि 56 साल के कोल चाहते है इस चीज का भुगतान मेनिया में हो।Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए बेली ने अपने कैरेक्टर के विचारों का खुलासा किया कि वो वास्तव में कोल के बारे में क्या सोचती हैं।ये नफरत वाला रिश्ता है। वो शायद मुझसे प्यार करते हैं, लेकिन मैं उनसे नफरत करती हूं।कोल के साथ WrestleMania मैच को लेकर भी बेली से सवाल पूछा गया था। बेली ने कहा, मुझे नहीं पता कि आप कौन से इंटरव्यू देख रहे हैं, लेकिन वो मेरे ड्रीम प्रतिद्वंद्वी नहीं है। अगर मुझे उन्हें हराना होगा तो जरूर हराऊंगी।बेली अब WWE की बड़ी सुपरस्टार बन चुकी हैं। विमेंस डिवीजन में अभी तक उन्होंने बहुत नाम कमाया। WrestleMania 39 में डैमेज़ कंट्रोल (बेली, डकोटा काई, इयो स्काई) को बैकी लिंच, लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। बेली कह चुकी है कि अभी भी वो WrestleMania में लीटा के साथ सिंगल्स मैच लड़ना चाहती हैं। बेली ने कभी भी मेनिया में अभी तक सिंगल्स मैच नहीं लड़ा। Ladies of Wrestling@LOWreddit_Damage CTRLWWE WrestleMania 3992983WWE Money in the Bank 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में बेली की हुई थी हारहाल ही में हुए Money in the Bank 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा भी बेली रहीं थी। विमेंस लैडर मैच में उन्होंने धमाल मचाया था। हालांकि वो इसे जीतने में नाकाम रही थीं। इयो स्काई ने ब्रीफकेस जीता। बेली के लिए कंपनी ने आगे भी कुछ अच्छा प्लान बनाया होगा। बहुत जल्द वो टाइटल पिक्चर में भी नज़र आ सकती हैं। हील के रूप में इस समय भी वो अच्छा काम कर रही हैं। अब देखना होगा कि कंपनी द्वारा उन्हें तगड़ा पुश कब दिया जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।