पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन बेली ने ये तय किया है की वो अब नया हेयरस्टाइल रखेंगी। इसके लिए उन्होंने काफी सारे प्रयोग करने शुरू कर दिए है। इसके तहत उन्होंने सबसे पहले सैथ रॉलिंस को पकड़ा। बेली ने सैथ रॉलिंस का हेयरस्टाइल रखकर उनका मजाक बनाया। साथ ही उन्होंने सैथ रॉलिंस की तरह एक साइड के बाल सफेद भी किए। सैथ रॉलिंस और बेली इस समय दोनों रॉ में परफॉर्म कर रहे है। बेली जहां रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए फाइट कर रही हैं तो वहीं सैथ रॉलिंस भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए अपनी ताल ठोंक रहे है। दोनों रै़ड ब्रांड के लिए काम कर रहे है। काफी बिजी शिड्यूल होने के बावजूद ये दोनों फैंस को प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हट रहे है। साथ ही फैंस के लिए बीच-बीच में वक्त निकाल रहे है। WWE ने इस वीडियो को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया है। इसके बाद कार्मेला ने सैथ रॉलिंस की इस वीडियो को उऩके ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट किया है। Hi @itsBayleyWWE Rollins ?? pic.twitter.com/XxuLNuQ0P3 — Carmella (@CarmellaWWE) May 22, 2017 @CarmellaWWE@itsBayleyWWE What the... — Seth Rollins (@WWERollins) May 23, 2017 बेली के इस नए स्टाइल्स से सैथ रॉलिंस सहमत नजर नहीं आए। उन्होंने ट्विटर पर अच्छा रिएक्शन नहीं दिया। बेली इस समय रॉ में विमेंस चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा ब्लिस के साथ फाइट कर रही है। एक्सट्रीम रुल्स में इन दोनों के बीच कैंडों स्टीक ऑन ए पोल मैच होगा। एक्सट्रीम रूल्स का आयोजन 4 जून को होगा। उधर सैथ रॉलिंस भी फैटल 5 वे मैच में रोमन रेंस, ब्रे वायट, समोआ जो, फिन बैलर के साथ मुकाबला करेेंगे। ये मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर का मैच होगा। जो इस मैच को जीतेगा वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चुनौती देगा।