रैसलमेनिया 33 में बेली, शार्लेट, नाया जैक्स और साशा बैंक्स के बीच होने वाले रॉ विमेन्स चैंपियनशिप मैच एलिमिनेशन मैच होगा। रैसलमेनिया में बेली अपना टाइटल इन तीनों के खिलाफ डिफेंड करेंगी। इससे पहले ये मैच एक सिंपल मैच रखा गया था लेकिन अब इसे बदल दिया गया है। इससे बेली को कुछ हद तक फायदा मिलेगा, क्योंकि अगर टाइटल चेंज होने के लिए किसी न किसी समय बेली को पिन होना ही होगा। बेली ने फास्टेलन में शार्लेट को हराकर ये टाइटल अपने नाम किया था। आज हुआ रॉ भी काफी शानदार था। रॉ के पहले सैगमेंट में बेली आई। वो इस रैसलमेनिया में हिस्सा लेने को लेकर काफी खुश नजर आई। उनका कहना था कि," आज तक मैं अपने घर में अपने दोस्तों के साथ रैसलमेनिया देखती थी लेकिन इस बार में खुद इसमें हिस्सा लूंगी। इससे अच्छी बात तो कुछ है ही नहीं"। उधर बैकस्टेज में जब बेली से आज इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि, मैंने पहले साशा बैंक्स और शार्लेट के खिलाफ रणनीति तैयार की थी। क्योंकि पहले ये ट्रिपल थ्रैट मैच था। लेकिन अब इसमें नाया भी आ गई है। शायद अब मेरा गेम प्लान चेंज हो सकता है। सभी का मानना है कि ये मेरा पहला रैसलमेनिया है और कुछ खास नहीं कर सकती। लेकिन मुझे यहां पर काफी कुछ साबित करना है। मैं इस टाइटल के काफी योग्य हूं।