पूर्व WWE स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन बेली (Bayley) काफी लंबे समय से रिंग में नजर नहीं आईं। इंजरी की वजह से वो इस समय बाहर चल रही है। बेली ने अब बड़ा स्टेटमेंट देकर अपनी वापसी को टीज कर दिया है। उनकी पोस्ट देखकर लग रहा है कि जल्द ही वो वापसी करेंगी। इस साल मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी से पहले बेली को इंजरी आ गई थी। इसके बाद से लगातार वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रही। ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए बेली ने तमाम बातें अपने फैंस को बताई। WWE में बेली की कब होगी वापसी?SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। लाइव शो के दौरान ही बेली ने खास ट्वीट किया और कहा कि वो रेसलिंग करना चाहती है। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने वापसी के संकेत दे दिए।Bayley@itsBayleyWWEWell, I wanna wrestle7:23 AM · Dec 18, 202110406666Well, I wanna wrestleMoney in the Bank 2021 में बेली का मुकाबला बियांका ब्लेयर के साथ होने वाला था। कोविड महामारी के बाद पहली बार इस इवेंट में फैंस की वापसी हुई थी। परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान बेली को चोट लग गई थी। इसके बाद कहा गया था कि बेली अब नौ महीने तक रिंग में नजर नहीं आएंगी। बेली ने हाल ही में अपनी इंजरी को लेकर अपडेट दिया था। बेली ने कहा कि वो जल्द से जल्द रिकवर कर रही है। इस साल तो अब बेली की वापसी नहीं हो पाएगी। अगले साल Royal Rumble में जरूर बेली की सरप्राइज एंट्री हो सकती है। अपनी वापसी को इससे पहले भी कई बार बेली टीज कर चुकी है। बेली अगर Royal Rumble में एंट्री करेंगी तो फैंस को मजा आ जाएगा। WWE ने भी उनके लिए कोई ना कोई बड़ा प्लान जरूर तैयार किया होगा। WWE विमेंस डिवीजन में बेली का बहुत बड़ा नाम रहा है। बेली ने WWE में कई चैंपियनशिप अभी तक अपने नाम की है। 380 दिन तक SmackDown विमेंस चैंपियनशिप बेली ने अपने पास रखी थी। वापसी के बाद भी वो चैंपियनशिप के लिए जा सकती है। अगर ऐसा होगा तो फिर मौजूदा चैंपियन शार्लेट फ्लेयर के साथ उनका मुकाबला हो सकता है। हालांकि अभी ये नहीं पता कि बेली किस ब्रांड में एंट्री करेंगी।