एक युवा WWE फैन लीज का सपना आख़िरकार तब पूरा हुआ, जब वो अपनी आइडल बेली से मिलीं. लीज ने ट्विटर पर बेली के लिए दिल को छू जाने वाला मैसेज लिखा था, जो सबकी नज़रों में आया और उसकी वजह से उनकी मुलाकात हो पाई। पूर्व NXT और रॉ विमेंस चैंपियन बेली ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू 24 जुलाई 2016 को किया था, जब वो बैटलग्राउंड में साशा बैंक्स की मिस्ट्री पार्टनर बनकर आई थीं. उन्हें उसी साल रॉ में ड्राफ्ट किया गया था। NXT की बड़ी ने मेन रोस्टर में आते -2 सारी लय खो दी और वो उससे उबर नहीं पाई। बेली, जोकि बच्चों और युवा लड़कियों में काफी प्रसिद्ध हैं वो खराब बुकिंग की शिकार हुईं। उन्हें एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ कई बार आसान हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ अभी भी उन्हें रॉ के आने वाले पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर के लिए भी बुक नहीं किया गया है। फ्यूचर में बेली को अंडरडॉग के तौर पर पुश किया जाएगा, लेकिन उनके फैंस मौजूदा हालात से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। दो दिन पहले प्रोफेशनल रैसलिंग फैन लीज ने बेली से मिलने की इच्छा जताई, क्योंकि इस हफ्ते की रॉ उनके होमटाउन में हुई थी। उस इमोशनल मैसेज में लिखा कि बेली ने उनकी जिंदगी को बदला है और उन्हीं की वजह से वो अपने सपनों को पूरा कर पा रही हैं। 4+ years later & i might finally get to see my idol in person and meet her. it would mean the world to me. fingers crossed! @itsBayleyWWE ? pic.twitter.com/2qFeTinVzx — liz (@hugpIex) June 2, 2017 be at the arena early, make a sign with your name so I can find you easily! Let’s make this happen — Bayley (@itsBayleyWWE) July 3, 2017 no words could ever describe how much today meant to me. you changed my life. thank you for being you ❤️ i love you forever & always pic.twitter.com/Rt884mMi68 — liz (@hugpIex) July 3, 2017 Found her! Thank you for existing @hugpIex. Live your dreams, Liz. pic.twitter.com/SX0dyUFlQk — Bayley (@itsBayleyWWE) July 3, 2017 "i'm just lucky to have you" ?❤️ i can't believe today happened. i'm the luckiest girl alive. i'm so annoying with all these tweets but pic.twitter.com/6fAki8pZrQ — liz (@hugpIex) July 4, 2017 यह ट्वीट काफी जल्दी वायरल हुआ और बेली के नजरों में आया। बेली ने उसके बाद फैन को उनके नाम का साइन बोर्ड लेकर आने के लिए कहा. बेली एरीना के बाहर लीज को मिली और उसके बाद उनका सपना पूरा हुआ। उस ट्वीट के बाद लीज ने अपने ख़ुशी को ट्विटर के जरिए जाहिर किया और बेली ने भी उस मीटिंग की पिक्चर को ट्वीट किया।