WWE ने बैटलग्राउंड के लिए सभी बड़े मैच की घोषणा कर दी है, अब बस सबको यही देखना है की WWE क्या नया और सर्प्राइज़िंग करती है। इसी कड़ी में WWE ने एक और चीज़ की प्लैनिंग की है। और वो है एक बड़े स्टार का WWE में डैब्यु। कहा जा रहा है की पूर्व NXT विमेन्स चैम्पियन बेली की बैटलग्राउंड से पहले एंट्री हो सकती है। अभी वो किस रूप में आएंगी इस बात का पता नहीं चला है। लेकिन साशा बैंक्स की शार्लेट और डेना ब्रुक से होने वाली लड़ाई में बेली साशा की साथी हो सकती हैं। आपको बता दें की साशा को अपना पार्टनर चुनने के लिए बैटलग्राउंड से पहले का समय दिया गया है। अब देखते हैं की साशा कब इस बात की घोषणा करती हैं की उनका पार्टनर कौन है। WWE बेली को काफी दिनों से मेन रॉस्टर में लाने के बारे में प्लैन बना रही थी। पर उन्हे कोई सही कहानी नहीं मिली, शार्लेट के साथ डेना की जोड़ी बनने के बाद अब साशा के साथ को सही में किसी अच्छी रैसलर की ज़रूरत पड़ेगी, और बेली जैसा पार्टनर उनके लिए बैस्ट रहेगा। वैसे ये बात भी चल रही है की पेज भी साशा बैंक्स का साथ दे सकती हैं, अब देखते हैं की WWE इस मुद्दे पर क्या निर्णय लेती है।