WWE सुपस्टार और 365 दिन चैंपियन रहने वालीं बेली (Bayley) इंजरी के कारण इस समय रिंग से बाहर चल रही हैं। ट्विटर पर पूर्व विमेंस चैंपियन बेली ने इस बार अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया। बेली ने कहा कि वो वापसी के लिए तैयार हैं।बेली ने हालिया ट्वीट में कहा कि अगर वो पूछेंगे तो मैं तैयार हूं। इस ट्विटर से साफ संकेत मिलते हैं कि जल्द ही बेली रिंग में एंट्री करेंगी। Money in the Bank 2021 पीपीवी के लिए बियांका ब्लेयर को बेली ने चुनौती दी थी। दोनों के बीच मैच भी तय कर गया था। ACL इंजरी के कारण बेली को नौ महीने के लिए इस साल जून में बाहर होना पड़ा था। इस मैच को बाद में कैंसल कर दिया गया था।Bayley@itsBayleyWWEIf you ask me, I’m ready9:40 AM · Sep 26, 20214556355If you ask me, I’m readyWWE सुपरस्टार बेली को जून में लगी थी चोटरिपोर्ट में कहा गया था कि नौ महीने तक बेली रिंग में नजर नहीं आएंगी। बेली की वापसी के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। SmackDown विमेंस चैंपियनशिप इस समय बैकी लिंच के पास हैं। ये बात तो तय है कि बेली वापसी करेंगी तो वो टाइटल के लिए जाएंगी। Extreme Rules में बियांका ब्लेयर और बैकी लिंच का रीमैच होने वाला है। बेली भी इस समय बार चल रही हैं और उनकी खास दोस्त साशा बैंक्स भी रिंग में नजर नहीं आईं।पिछले साल बेली और साशा बैंक्स ने जबरदस्त काम किया था। दोनों ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर भी कब्जा जमाया। इसके बाद दोनों की राइवलरी भी रही। बेली ने चैंपियन के रूप में अच्छा काम किया और फैंस ने काफी तारीफ की थी। बेली की वापसी को लेकर अभी तक कोई कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई हैं। बेली लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपडेट देती रहती हैं। हाल ही में बैकी लिंच और रोमन रेंस के ऊपर किए गए ट्वीट को लेकर भी बेली चर्चा में आ गई थीं। विमेंस डिवीजन में बेली की जल्द वापसी हो जाएगी तो सभी को अच्छा लगेगा। शायद इस साल के अंत तक बेली की रिंग में वापसी हो जाएगी। फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।