WWE Superstar Bayley ने दिग्गज को दिया भावुक संदेश, पहले मैच में उनके खिलाफ लड़ने के लिए कहा धन्यवाद

WWE सुपरस्टार बेली ने दी अपने पहले मैच पर प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार बेली ने दी अपने पहले मैच पर प्रतिक्रिया

WWE सुपरस्टार बेली (Bayley) काफी महीनों से एक्शन में नजर नहीं आई हैं। द रोल मॉडल इस समय चोट की वजह से ब्रेक पर हैं लेकिन वो अपने ट्विटर एकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर अमूमन हील कैरेक्टर में रहती हैं और मजेदार ट्वीट्स करती रहती हैं। बेली कई मौकों पर कैरेक्टर से बाहर आकर ट्वीट भी करती हैं।

Ad

बेली ने हाल ही में कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी जिसमें बताया गया कि 9 साल पहले बेली का WWE के टेलीविजन पर पहला मैच देखने को मिला था। दरअसल, उनका यह मुकाबला NXT के एपिसोड में पेज के खिलाफ आया था और इसमें बेली को हार का सामना करना पड़ा था।

बेली ने कैरेक्टर से बाहर आते हुए पूर्व डीवाज़ सुपरस्टार को एक संदेश दिया। उन्होंने पेज को धन्यवाद कहा और यहां उनका असली नाम भी मेंशन किया। यह रहा बेली का ट्वीट:

Ad

बेली ने पिछले 9 सालों में अपना बड़ा नाम बना लिया है। वो 2015 में NXT विमेंस चैंपियन बनने सफल रही थी और फिर उन्होंने मेन रोस्टर पर ढेरों टाइटल्स जीते। वो विमेंस डिवीजन का अहम हिस्सा मानी जाती हैं। उन्होंने Raw और SmackDown विमेंस टाइटल्स के अलावा टैग टीम चैंपियनशिप्स पर भी कब्जा किया था। वो WWE की पहली ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं।

WWE में बेली की वापसी कब होगी?

Ad

Bayley ने अपना अंतिम मैच काफी समय पहले लड़ा था क्योंकि उन्हें ACL इंजरी हो गई थी। कुछ लोगों को उम्मीद थी कि बेली की विमेंस Royal Rumble मैच में वापसी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुछ समय पहले खबरें सामने आई थी कि WrestleMania 38 के पहले बेली की वापसी होना संभव नहीं है।

जब बेली चोटिल थीं तो बताया गया कि वो लगभग 9 महीनों में रिटर्न करेंगी। अभी उन्हें एक्शन से दूर रहे 8 महीने हो गए हैं और इसी कारण जल्द ही उनकी वापसी हो सकती है। वो WrestleMania 38 के दौरान रिटर्न कर सकती हैं या फिर Raw के अगले एपिसोड में नजर आ सकती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications