कई हफ्तों की अफवाहों और अटकलों के बाद बैटलग्राउंड में साशा बैंक्स की पार्टनर कोई और नहीं बल्कि पूर्व NXT चैंपियन बेली ही निकली। एक तरफ बेली के मेन रोस्टर डैब्यू से उनके फैंस को काफी खुशी हुई, लेकिन वो यहां कितने समय के लिए हैं। इस बात के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। अफवाहें सामने आई थी कि WWE बेली को कुछ और महीने NXT में रखना चाहती है। अगर आप भी बेली को मेन रोस्टर में देखना चाहते हैं तो आपके लिए बुरी खबर हो सकती है। बेली की मानें तो वो अभी WWE में नहीं आएंगी। बैटलग्राउंड में शार्लेट, डैना ब्रूक के खिलाफ मिली जीत के बाद बेली ने इंटरव्यू में कहा कि ये मैच उनके लिए बेहद खास है। बेली ने बताया कि उनका ध्यान अभी NXT विमेंस चैंपियनशिप जीतने पर है और बैटलग्राउंड में जीतने उनके लिए सम्मान की बात है और ये रात उन्हें हमेशा याद रहेगी।