Roman Reigns: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के बाद अब बेली (Bayley) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को संदेश दिया है। बता दें, रोमन रेंस की इस हफ्ते SmackDown में वापसी हुई थी और वो मेन इवेंट में हुए सैगमेंट का हिस्सा थे। इस सैगमेंट के दौरान जे उसो (Jey Uso) ने ट्राइबल चीफ को धोखा देते हुए सभी को हैरान कर दिया था। इसके साथ ही द ब्लडलाइन टूट चुका है।बेली ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की और इस वीडियो में रोमन रेंस का पोस्टर दिखाई दे रहा है। बेली इस वीडियो में कहती हुई दिखाई दे रही हैं-"मैं इसमें रोमन रेंस की तरह दिख रही हूं, मैं इस पिक्चर में रोमन के जैसी दिखाई दे रही हूं लेकिन यह ठीक है।"˗ˏˋ wiki 🫧 • fan account ´ˎ˗@luv4bayley"i look like roman reigns in this, i look a lot like roman in this picture but its fine" bayley 308"i look like roman reigns in this, i look a lot like roman in this picture but its fine" bayley 😂 https://t.co/D6dewC0pjYदेखा जाए तो बेली ने इस चीज़ के जरिए रोमन रेंस का मजाक उड़ाया है। ट्राइबल चीफ इस वक्त द ब्लडलाइन के टूटने से काफी गुस्सा हैं और यह देखना रोचक होगा कि वो बेली को इस चीज़ का जवाब देते हैं या नहीं। इस हफ्ते SmackDown में बेली और इयो स्काई के बीच टेंशन बढ़ती हुई देखने को मिली थी। बता दें, SmackDown में बेली की वजह से इयो स्काई को जेलिना वेगा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।WWE दिग्गज रिकीशी ने जे उसो द्वारा रोमन रेंस को दिए धोखे को लेकर दी प्रतिक्रियाPublic Enemies Podcast@TheEnemiesPE3Roman Reigns sold that double superkick like it was DEATH 159871887Roman Reigns sold that double superkick like it was DEATH 💀 https://t.co/PGqs4Z7Pc3रिकीशी कई मौकों पर सोशल मीडिया पर द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन को लेकर चर्चा करते हुए दिखाई दे चुके हैं। उन्होंने जे उसो द्वारा SmackDown में रोमन रेंस को दिए धोखे के बाद Vito Corleone की एनिमिनेशन ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। ऐसा लग रहा है कि रिकीशी ने इस ट्वीट के जरिए यह बताया है कि वो द ब्लडलाइन के टूटने की वजह से खुश नहीं हैं।बता दें, रोमन रेंस ने Night of Champions में सोलो सिकोआ के साथ मिलकर टैग टीम मैच में केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन का सामना किया था। ऐसा लग रहा है कि अब रोमन रेंस Money in the Bank में सोलो सिकोआ के साथ मिलकर द उसोज़ के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।