WWE सुपरस्टार बेली (Bayley) ने अपने फ्यूचर को लेकर इस बार चौंकाने वाला बयान दिया। सोशल मीडिया पर बेली का संदेश देखकर जरूर फैंस चौंक गए होंगे। ट्विटर पर बेली ने बताया कि वो फ्री एजेंट बन चुकी हैं। बेली ने इस दौरान hourglass इमोजी का प्रयोग भी किया। अब ये बात किसी को ज्यादा समझ नहीं आई। इस मतलब है कि बेली का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया। Bayley@itsBayleyWWEFREE AGENT5:13 AM · Mar 12, 2022163421051FREE ⏳AGENT https://t.co/igs2rU7OYFWWE रिंग में सुपरस्टार बेली की वापसी कब होगी?पिछले साल ACL इंजरी के कारण बेली को रिंग से बाहर जाना पड़ा था। परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान उन्हें इंजरी आ गई थी। बेली की वापसी का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। बेली ने कई बार सोशल मीडिया के जरिए अपनी वापसी टीज की। हालांकि अभी तक उनकी वापसी नहीं हुई। उनकी वापसी की तारीख भी अभी तक कंफर्म नहीं हुई। इंजरी के बाद कहा गया था कि बेली की वापसी नौ महीेने बाद हो जाएगी। अब लगभग नौ महीने से ज्यादा का समय हो गया लेकिन उनकी वापसी नहीं हुई। अपनी इंजरी के कारण बेली और असुका लंबे समय से बाहर हैं। PWInsider ने कुछ दिन पहले अपनी रिपोर्ट में कहा था कि इन दोनों सुपरस्टार्स की वापसी लगभग कंफर्म हो गई। WWE ने अपना प्लान इन दोनों के लिए तैयार कर लिया है।रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि असुका की वापसी के लिए WWE फिलहाल एक प्रॉपर स्टोरीलाइन तैयार कर रहा है। ऐसा कहा जा रहा था कि WrestleMania 38 से पहले बेली की वापसी हो जाएगी। WWE WrestleMania 38 में बेली के मैच को लेकर भी काफी बातें सामने आईं थी। इंजरी के बाद से बेली लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आईं। ट्विटर पर रिया रिप्ली के साथ भी उनकी तकरार हुई थी। इस तकरार के बाद लगा था कि शायद बेली की वापसी हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। WWE WrestleMania 38 में रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रहेंगी। अब देखना होगा कि बेली को लेकर आगे क्या अपडेट आएगा।