बेली ने अपनी कंधे की इंजरी के बारे में अपडेट दिया

रॉ के लेटेस्ट एपिसोड में बेली ने दाएं कंधे में चोट की वजह से समरस्लैम का हिस्सा न होने की घोषणा की। PWइनसाइडर से बातचीत में बेली ने अपनी चोट के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने अपनी रिकवरी शुरू कर दी है। पूर्व रॉ और NXT विमेंस चैंपियन बेली नाया जैक्स के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कन्टेंडर मैच का हिस्सा थीं, जहां उन्हें इंजरी आ गई और उन्हें समर के सबसे बड़े शो से बाहर बैठने का निर्णय लेना पड़ा। जब उन्होंने रॉ में समरस्लैम से बाहर होने की बात की तो उन्हें काफी फैंस ने 'बू' किया। बेली को रिंग में वापस आने के लिए अब कुछ समय लगेगा और उन्होंने कहा, "मैंने फिजिकल थेरेपी शुरू कर दी है। अभी तक मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ कि मुझे इंजरी के वजह से बाहर बैठना पड़े इसलिए मैं हर दिन अपनी इंजरी की प्रोग्रेस देख रहीं हूं। मुझे नहीं पता कि मेरी वापसी को कितना समय लगेगा। मेरा अनुमान है दो महीने या फिर उससे ज्यादा भी लग सकते हैं। "पिछले कुछ हफ़्तों में, मुझे लगता है कि मेरी सूजन काफी कम हो गई है और अब मैं अपने हाथ को उठाने के लिए ताकत लाने की कोशिश कर रही हूं। मैं खुद का बाल भी नहीं बना पा रही हूं और कुछ काम करने में मुझे बेहद परेशानी हो रही है लेकिन मैं जल्द से जल्द रिंग में वापस आना चाहती हूं।" हमें उम्मीद है कि बेली जल्द ही चोट से उबरकर वापस आएंगी और रॉ विमेंस डिवीज़न को बूस्ट देंगी। बेली की गैरमौजूदगी में साशा बैंक्स नंबर 1 कन्टेंडर हैं और समरस्लैम में रॉ विमेंस टाइटल के लिए उन्हें एलेक्सा ब्लिस से भिड़ना है। बेली का सपना समरस्लैम में लड़ना का था लेकिन इंजरी की वजह से अब ऐसा नहीं हो पाएगा। हमें उम्मीद है कि बेली नए जोश के साथ वापस आएंगी और विमेंस डिवीज़न को लीड करेंगी।