इस साल के लास्ट पे-पर-व्यू रोडब्लॉक में शार्लट ने 4 बार विमेंस चैंपियनशिप जीती साथ ही नई इबारत लिखी । शार्लेट और साशा की दुश्मनी लंबे समय से चली आ रही थी, लेकिन आखिर में क्वीन शार्लेट ने बॉस को 30 मिनट के आयरन मैन मैच में चित कर पूरे मामले को खत्म कर दिया। इस मैच में शर्त रखी गई थी कि इसके बाद विमेंस चैंपियनशिप के लि दोनों का रीमैच नहीं होगा। पे-पर-व्यू के बाद रॉ में शार्लेट और साशा दोनों ने अपना अलग-अलग रास्ता देखा। साशा पर नाया जैक्स ने अटैक किया और रॉयल रंबल के लिए अपना फिउड तैयार किया, जबकि शार्लेट को बेली ने चुनौती दी। रॉ में नॉन टाइटल मैच में बेली ने विमेंस चैंपियन शार्लेट को हराया भी दिया। इस जीत के साथ बेली के खाते में शार्लेट के खिलाफ 3 जीत दर्ज हो गई है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि भविष्य में बेली को टाइटल के लिए शार्लेट के सामने रखा जा सकता है। रैसलिंग ऑब्जर्वर के अनुसार बेली अब शार्लेट के अनडिफिटेड पे-पर-व्यू स्ट्रीक को रैसलमेनिया 33 में खत्म करने वाली है। शार्लेट ने पे-पर-व्यू में 15 जीत हासिल की है, जबकि कुल 18 मैचों में सिर्फ 2 में हार का सामना करना पड़ा है। माइकल कोल, ने साफ किया ही पहले 20 मैच में इस तरह का रिकॉर्ड काफी शानदार है इतना ही नहीं ये आंकड़े हल्क हॉगन, ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर जैसे दिग्गजों से भी बेहतर हैं। रोडब्लॉक में शार्लेट और साशा ने 30 मिनट के आयरन मैन मैच को जीतने की हर मुमकिन कोशिश की थी। हालांकि इस मैच में दोनों का स्कोर टाई रहा था, जिसके कारण इस मैच को ओवर टाइम में डाला गया। शार्लेट ने साशा की इंजर्ड नी पर हर बार अटैक किया और अपना ध्यान नहीं हटाया। चोट के बावजूद भी साशा ने हिम्मत नहीं हारी और मुकाबले में अंत तक बनी रही। मैच के आखिरी में साशा काफी चोटिल दिखी थी। खैर, रॉ में बेली ने किसी तरह भी शार्लेट पर जीत हासिल कर ली हो, लेकिन इससे दोनों के बीच फिउड तैयार हो गया है जो कुछ महीनों तक देखने को मिल सकता है।