Cageside Seats की अफवाह के अनुसार मौजूदा समय के लिए बेली अब रॉ में मुख्या किरदार में नज़र नहीं आएंगी। दूसरे शब्दों में कहे तो वो हर हफ्ते वीकली शो का हिस्सा तो रहेंगी, लेकिन अब वो विमेंस डिवीजन का मुख्या हिस्सा नहीं होंगी। बेली पूर्व NXT और रॉ विमेन्स चैंपियन रही हैं, जिन्होंने रैसलमेनिया में अपने टाइटल को डिफेंड किया था और अप्रैल में हुए पेबैक पे-पर-व्यू में एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ उन्होंने अपने टाइटल को ड्राप कर दिया था। एलेक्सा ब्लिस ने बेली को एक्सट्रीम रूल्स पे-पर-व्यू में भी बेली वो केंडो स्टिक पोल मैच में हराया था और उसके बाद से ही बेली विमेंस चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं रही हैं। इस हफ्ते रॉ में हुए गौंटलेट मैच में भी बेली शुरुआत में ही एलिमिनेट हो गई थीं, उन्हें नाया जैक्स ने बाहर किया, नाया खुद अंतिम राउंड तक पहुंची, लेकिन उन्हें अंत साशा बैंक्स ने हराया था। बेली ने मेन रोस्टर में आते साथ ही अपनी सारी लय खो दी और बस NXT में वो जो थीं, उसकी शैडो ही रही हैं। रॉ डिवीजन में सिर्फ एक ही बड़ा प्राइज है तो सिर्फ एक ही को वो मौका मिल सकता है और बाकियों के लिए नाकामी ही हाथ लगेगी। अफवाह के अनुसार बेली रॉ का हिस्सा रहेंगी और बस विमेंस डिवीजन में नंबर का काम करेंगी और उनके लिए ज्यादा बड़ा प्लान नहीं है। यह तो वक़्त ही बताएगा कि यह अफवाह सच है कि नहीं और यह भी हो सकता है कि बेली अनाउंसर कोरी ग्रेवेस के साथ रोमांटिक स्टोरीलाइन में आ सकती हैं, इस बात की अफवाह रैसलिंग जानकार डेव् मेल्टजर ने दी है। बेली एक टैलेंटिड सुपरस्टार हैं और जब वो NXT से आई थीं, तो उनसे सबको काफी उम्मीदें थीं। हालांकि जल्द ही वो रॉ विमेंस चैंपियन तो बन गई, लेकिन कभी भी वो छाप नहीं छोड़ पाई, जोकि उनसे उम्मीद थीं।