स्मैकडाउन एपिसोड के बाद बेली, एलेक्सा ब्लिस और स्कॉट डॉसन ने NXT द्वारा उनके शो में किए गए अटैक के बाद ट्रिपल एच को लेकर NXT सुपरस्टार्स को आगाह किया और कहा कि ट्रिपल एच किसी न किसी दिन उन्हें भी धोखा दे देंगे।सऊदी अरब में आयोजित हुए क्राउन ज्वेल पीपीवी के बाद कई रेसलर्स फ्लाइट में हुई देरी से इस सप्ताह स्मैकडाउन के एपिसोड का हिस्सा नहीं बन पाए। इस वजह से WWE ने शो प्रसारित होने के कुछ घंटे पहले ही इसकी स्क्रिप्ट को वापस लिखा और NXT सुपरस्टार्स को स्मैकडाउन का हिस्सा बनाया गया। इस एपिसोड के मेन इवेंट में एडम कोल ने डेनियल ब्रायन को हराते हुए अपनी NXT चैम्पियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। अंत में ट्रिपल एच ने रॉ और स्मैकडाउन ब्रांड को सर्वाइवर सीरीज के लिए सावधान किया।WWE ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्रिपल एच के द्वारा दोनों ब्रांड को दी गई चेतावनी को ट्वीट द्वारा पोस्ट किया। इसके बाद WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली ने इस पोस्ट पर कमेंट कर जवाब दिया और इसमें उन्होंने लिखा कि ट्रिपल एच तुम्हें किसी ने किसी दिन धोखा जरूर देंगे।You heard it here first... @TripleH warns #Raw and #SmackDown because #WWENXT is coming for a BATTLE at #SurvivorSeries. pic.twitter.com/ZXDJNpbqOE— WWE (@WWE) November 2, 2019द रिवाइवल टीम के स्कॉट डॉसन ने इस ट्वीट पर कमेंट कर लिखा कि वह उस समय को याद करते हैं जब द गेम, द रिवाइवल को पसंद करते थे। पूर्व विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने डॉसन को जवाब देते हुए लिखा कि ट्रिपल एच ने उन्हें कभी पसंद नहीं किया।Yah. I remember when he liked us.— Scott Dawson (@ScottDawsonWWE) November 2, 2019Atleast he liked you 😂🙌🏻— Lexi Kaufman (@AlexaBliss_WWE) November 2, 2019इस एपिसोड के बाद रॉ और स्मैकडाउन, NXT ब्रांड को किस प्रकार अपना जवाब देते है यह देखना मजेदार होगा। इस बार WWE ने एलान कर दिया है कि सर्वाइवर सीरीज़ में रॉ, स्मैकडाउन और NXT तीनों हिस्सा लेंगी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं