'मेरे आइडल के कारण मुझे हार मिली' - WWE Raw में मिली करारी हार के बाद छलका दिग्गज का दर्द

bayley not happy after loss against rhea ripley
पूर्व चैंपियन Raw में हार के बाद हुई निराश

WWE: WWE Raw में इस हफ्ते रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने अपनी रेसलमेनिया (WrestleMania) अपोनेंट, शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) पर तंज़ कसे। मगर इस बीच बेली (Bayley) और डैमेज कंट्रोल (Damage Control) की अन्य मेंबर्स ने बाहर आकर उनके सैगमेंट में इंटरफेरेंस दिया। इसी दौरान बेली और रिप्ली का मैच तय हुआ, जिसमें बैकी लिंच (Becky Lynch), ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) और लीटा (Lita) के दखल के कारण डैमेज कंट्रोल की लीडर को हार झेलनी पड़ी।

इस हार के बाद बेली ने ट्विटर पर अपनी निराशा जाहिर की। उन्होंने शब्दों के जरिए बयां किया कि कैसे 10 साल पहले कंपनी में उनके सफर की शुरुआत हुई थी और जिन 2 सुपरस्टार्स को वो अपना आइडल मानती थीं, उन्हीं की वजह से हार मिलना अच्छी बात नहीं है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा:

"10 साल पहले मेरे इस शानदार सफर की शुरुआत हुई थी। मेरे अंदर प्रोत्साहन था और भविष्य में बहुत कुछ हासिल करना चाहती थी। मैं अपने आइडल्स का धन्यवाद व्यक्त करना चाहती थी। ये 2 सुपरस्टार्स मेरे लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण थे, लेकिन मेरे आइडल्स के कारण मुझे उस मैच में हार झेलनी पड़ी जिसमें मुझे जीत की सबसे ज्यादा जरूरत थी। मैं इस हमले को नहीं भूलने वाली।"
10 years ago today, inspired and full of hope for the future. Hopeful to meet my heroes and thank them. And tonight the 2 that meant the most to me, cost me a win that I desperately needed… @AmyDumas @trishstratuscom. Real classy @BeckyLynchWWE. I won’t let this slide. twitter.com/wrestleops/sta…

WWE WrestleMania 39 में 6-विमेन टैग टीम मैच में परफॉर्म करेंगी बेली

WWE WrestleMania 39 में बेली 6-विमेन टैग टीम मैच का हिस्सा होंगी, जहां वो डकोटा काई और इयो स्काई के साथ टीम बनाकर बैकी लिंच, लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस की जोड़ी का सामना करेंगी। आपको याद दिला दें कि इसी साल फरवरी महीने के एक Raw एपिसोड में इयो और स्काई को ट्रिश स्ट्रेटस की मदद से हराकर लीटा और बैकी नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी थीं।

इस हफ्ते Raw में मिली हार ने काफी हद तक बेली के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है क्योंकि उनकी ये हार बैकी, लीटा और स्ट्रेटस के कारण आई है। खैर अब देखना दिलचस्प होगा कि वो WrestleMania में दिग्गज सुपरस्टार्स की टीम के खिलाफ डैमेज कंट्रोल को जीत दिलाकर अपना बदला पूरा कर पाती हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment