Bayley: WWE Raw में इस हफ्ते सुपरस्टार बेली (Bayley) का जलवा देखने को मिला। इन-रिंग रिटर्न इस बार उन्होंने किया। 24 अगस्त, 2020 को रेड ब्रांड के एपिसोड में अंतिम बार बेली ने मैच लड़ा था। शायना बैजलर (Shayna Baszler) के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पिछले साल इंजरी के कारण वो लंबे समय के लिए बाहर हो गई थीं। करीब दो साल बाद उनका रिंग में मुकाबला हुआ और उन्होंने जबरदस्त जीत भी हासिल की। पिछले महीने SummerSlam 2022 में बेली ने जबरदस्त वापसी की थी। उनके साथ इयो स्काई और डकोटा काई भी थीं। अब तीनों मिलकर धमाल मचा रही हैं। Raw में इस समय तीनों की राइवलरी एलेक्सा ब्लिस, बियांका ब्लेयर और असुका के साथ चल रही हैं। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में SmackDown स्टार आलिया बैकस्टेज इंरटव्यू में शामिल हुई। आलिया की इसके बाद बेली के साथ बातचीत हुई। इस बीच WWE दिग्गज ट्रिस स्ट्रेटस भी आलिया के साथ नजर आईं। आलिया ने इस दौरान बेली को मैच के लिए चैलेंज किया था। बेली ने भी इसे स्वीकार कर लिया था। WWE@WWEShe might be a bit of a jerk at times, but it's been a long time coming for @itsBayleyWWE to return to in-ring action on #WWERaw.Welcome back, we missed you. 🤗6162712She might be a bit of a jerk at times, but it's been a long time coming for @itsBayleyWWE to return to in-ring action on #WWERaw.Welcome back, we missed you. 🤗 https://t.co/45cvw2ZaXZWWE Raw में बेली ने शानदार जीत हासिल कीRaw रिंग में बेली और आलिया के बीच मुकाबला अच्छा रहा। आलिया को उनके होमटाउन टोरंटो के फैंस ने बहुत सपोर्ट किया। हालांकि आलिया को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। बेली ने लंबे समय बाद यहां जीत हासिल की। बेली इस समय जबरदस्त काम कर रही हैं। वापसी के बाद उनका हील रन और भी शानदार हो गया हैं। बियांका ब्लेयर, असुका और एलेक्सा ब्लिस के साथ उनकी राइवलरी धीरे-धीरे शानदार अंदाज में आगे बढ़ रही हैं। दो साल बाद इस हफ्ते बेली ने रेड ब्रांड में मैच लड़ा और वो ही पुराना जोश उनमें नजर आया। अब उनकी स्टोरीलाइन को और भी बेहतरीन WWE द्वारा बनाया जाएगा। आने वाले समय में बेली को बड़ा पुश भी शायद WWE द्वारा दिया जाएगा। जिसका फायदा जरूर बेली अच्छे से उठाएंगी। WWE@WWEThe incredible @itsBayleyWWE is BACK in action on #WWERaw against @WWE_Aliyah!1594315The incredible @itsBayleyWWE is BACK in action on #WWERaw against @WWE_Aliyah! https://t.co/0XPFFfLbwlWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।