कैंडो स्टिक मैच के बाद बेली के शरीर पर गहरे घाव हुए

Ankit
004_extremerules_06042017rf_021-451b642d057baa932d3feca703b3e1a2-1496644122-800

WWE ने पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में बेली और एलेक्सा ब्लिस के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए कैंडो स्टीक मैच के बाद कुछ तस्वीर रिलीज की है। इन तस्वीरों में दिख रहा है कैंडो स्टीक मैच में एलेक्सा ब्लिस ने बेली की हालत खराब कर दी जबकि बेली के शरीर पर गहरे घाव भी आए है। इस मैच को एलेक्सा ब्लिस ने जीत लिया और अपनी बादशाहत को कायम रखा है। इस मैच से पहले रॉ के एपिसोड में बेली और एलेक्सा ब्लिस का सैगमेंट देखने को मिला था कि जिसमें ब्लिस ने बेली का मजाक बनाया था। हालांकि ये भी कहा जा रहा था कि बेली शायद कैंडो स्टिक मैच में हिस्सा नहीं लेने वाली है, लेकिन पीपीवी में दस्तक देने के बाद बेली ने प्रदर्शन तो शानदार किया लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई बल्कि उनके शरीर पर स्टिक के गहरे घाव आए। बेली ने विमेंस चैंपियनशिप मैच में एलेक्सा ब्लिस पर पकड़ बना ली थी। मैच में जैसे ही बेली के हाथ में कैंडो स्टीक तभी एलेक्सा ब्लिस उनसे माफी मांगने लग गई। ब्लिस की चाल कामयाब हुई और उन्होंने स्टिक बेली के हाथों से छीन ली फिर बेली की जबरदस्त घुनाई कर दी। कैंडो स्टिक से ब्लिस से बेली पर जबरदस्त अटैक किया और खिताब को जीता। मैच के बाद की कुछ तस्वीरें सामने आई है। 007_extremerules_06042017rf_034-7f0dd3cabbdd863b8bc78bae96c6f49d-1496644198-800 इस मैच को जिस तरह खत्म किया गया है उससे साफ हो रहा है कि ये दुश्मनी अब आगे फैंस को नहीं दिखने वाली है। अब WWE में एलेक्सा ब्लिक का टाइटल के लिए मैच नाया जैक्स के खिलाफ हो सकता हैं । अब देखना होगा कि एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स के फिउड को किस तरह से शुर किया जाता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि एक्सट्रीम रूल्स के बाद होने वाली रॉ में फैंस को काफी कुछ रोमांचक देखने को मिल सकता है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now