"सामोअन बुलडोज़र" के नाम से प्रसिद्ध उमागा मुंह से ज्यादा अपने हाथ पैर से बात करते थे। उमागा ने कभी माइक्रोफोन का इस्तेमाल नही किया और उन्हें उनके मैनेजर अरमांडो एस्ट्राडा सँभालते थे। एक व्यक्ति के तौर पर उमागा की तुलना WWE के पुराने खूंखार खिलाड़ी कमाला से की जाती थी। उमागा का सामोअन स्पाइक इतना खतरनाक होता था कि दर्शक बैठ कर सोचते थे कि जिसे भी ये पड़ेगा उसका क्या होगा। उनका सबसे यादगार मैच 2007 के रॉयल रम्बल में जॉन सीना के विरुद्ध लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच था जिसे सीना ने बड़ी मुश्किल से जीता था। रेसलमेनिया 23 में बॉबी लैश्ली के साथ हुआ उनका मैच भी काफी यादगार था। 2009 में उनकी मौत हो गई लेकिन WWE के इतिहास में एक खतरनाक सुपरस्टार के तौर पर उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। वो सही मायने में "बीस्ट" थे।