WCW के दिनों में बिग वैन वैडर सबसे सफल मॉन्स्टर हील थे और उस समय कई बड़े सुपरस्टार जैसे रिक फ्लेयर, स्टिंग और कैक्टस जैक के साथ उनकी लड़ाई हुई। लेकिन WWE में उन्हें उस तरह की सफलता नही मिली। 450 पौण्ड से ऊपर का उनका वजन विरोधियों के लिए सबसे कम खतरा था और ये एक ऐसे विशाल खिलाड़ी थे जो दूसरे खिलाडियों की हालत ख़राब कर देते थे। मिक फोली के दायें कान को जख्मी करने वाले वैडर रिंग में बहुत खतरनाक हो जाते थे। उनके मूनसौल्ट ने कई खिलाड़ियों की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी। लगातर हार के कारण उन्होंने WWE को छोड़ दिया क्योंकि जितनी ख्याति उन्हें WCW में मिली वो WWE में उसे बरकरार नही रख पाए।
Edited by Staff Editor