Create

दुनिया के सबसे प्रसिद्ध एरीना में WWE सुपरस्टार बैकी लिंच की होगी शानदार एंट्री, दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा

WWE सुपरस्टार बैकी लिंच को लेकर बड़ा अपडेट
WWE सुपरस्टार बैकी लिंच को लेकर बड़ा अपडेट

WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 में बैकी लिंच (Becky Lynch) ने धमाकेदार वापसी कर स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। बैकी लिंच ने सिर्फ 27 सेकंड में बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) को हराकर सभी को चौंका दिया। बैकी लिंच को लेकर अब बड़ा ऐलान हो गया है। 10 सितंबर को दुनिया के सबसे प्रसिद्ध एरीना मैडिसन स्क्वायर गार्डन में ब्लू ब्रांड का एपिसोड होगा। इस शो में बैकी लिंच भी नजर आएंगी। MSG की तरफ से इस बात को लेकर ट्वीट किया गया।

WWE SmackDown का 10 सितंबर को होगा बड़ा शो

WWE ने जुलाई में ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि मैडिसन स्क्वायर गार्डन में 10 सितंबर को ब्लू ब्रांड का एपिसोड होगा। इसके बाद फैंस खुश हो गए थे। ये एरीना दुनिया में सबसे बड़ा और प्रसिद्ध माना जाता है। WWE ने हमेशा यहां अपने कई ऐतिहासिक पीपीवी का आयोजन भी किया है। इस एरीना में हमेशा दिग्गजों का जमावड़ा भी लगता है।

सबसे बड़ी बात कि इस शो में जॉन सीना भी नजर आएंगे। डार्क मेन इवेंट में जॉन सीना और मिस्टीरियो फैमिली मिलकर रोमन रेंस और द उसोज का सामना करेंगे। सीना अंतिम बार WWE रिंग में फिलहाल नजर आएंगे। इसके बाद सीना अपनी फिल्म की शूटिंग में चले जाएंगे।

WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले, Raw विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर, Raw टैग टीम चैंपियंस रैंडी ऑर्टन और ओमोस, नाकामुरा, ऐज, साशा बैंक्स, बियांका ब्लेयर, ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस, द न्यू डे, केविन ओवेंस और सिजेरो को भी इस शो के लिए एडवर्टाइज किया गया है। सबसे बड़ी बात बैकी लिंच को टॉप हील के रूप में इस शो के लिए बुक किया गया है। यहां से एक बात अब क्लियर हो गई है कि बैकी लिंच हील रूप में ही हमेशा नजर आएंगी।

कई रिपोर्ट्स में ये खबर आ गई है कि बैकी लिंच ने खुद कंपनी से हील टर्न की मांग की थी। बैकी लिंच की जीत पर फैंस का मिक्स रिएक्शन भी देखने को इस बार मिला। ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते भी बैकी लिंच नजर आएंगी। यहां से उनके फ्यूचर को लेकर कई बातें पता चल जाएंगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment